CNG या फिर Electric : किस Bike को खरीदने में खर्च करें पैसा, यहां दूर करें कन्फ्यूजन…

Bajaj CNG vs EV Bike : बजाज ऑटो ने देश और दुनिया की पहली CNG बाइक Freedom 125 को लॉन्च कर दिया है। इसमें आपको 2 किलो का CNG सिलेंडर और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। वैसे इस CNG बाइक की कीमत लगभग एक कंप्यूटर बाइक के आसपास ही है। लेकिन इसका माइलेज काफी शानदार है।

ये ओवरऑल 330 किमी रेंज देती है। ये 1 किलो CNG में करीब 100 किमी रेंज देती है जिससे अब इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के सामने भी एक चुनौती खड़ी हो गई है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले है कि आपके लिए CNG और इलेक्ट्रिकल बाइक में से कौनसी बेस्ट रहेगी? आइये जानते है विस्तार से…..

कितना आएगा माइलेज और खर्च

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि CNG मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल दोनों ही अलग जोनर की बाइक है। इनकी चलने की कॉस्ट कुछ पैसे में होती है। कंपनी के दावे के अनुसार इलेक्ट्रिक बाइक 30 पैसे में एक किलोमीटर चलती है। जबकि CNG बाइक में एक किलोमीटर चलने का खर्च 70-80 पैसे के करीब आता है।

लेकिन बजाज की CNG बाइक में CNG सिलेंडर के साथ 2 लीटर का पेट्रोल टैंक भी दिया गया है। इसका मतलब जब CNG खत्म हो जाये तो आप इसमें फ्यूल भी डलवाकर इसे चला सकते है। लेकिन इलेक्ट्रिक बाइक में ऐसा कोई विकल्प आपको नहीं मिलता है। इसकी बैटरी डिस्चार्ज होते ही आपको इसे एक जगह खड़ा करना पड़ेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आप Bajaj Freedom 125 CNG बाइक से लंबा सफर तय कर सकते है और CNG खत्म होने पर इसे पेट्रोल से भी चला सकते है। आजकल हर जगह CNG स्टेशन बन चुके है और आपको कदम-कदम पर पेट्रोल पंप मिल जाएंगे, जहां आपको CNG स्टेशन भी मिल जाएंगे। इस तरह CNG बाइक इलेक्ट्रिकल बाइक की तुलना में सही है।

कीमत में अंतर

इलेक्ट्रिक बाइक के मार्केट में कई सारे ऑप्शन मौजूद है। इसमें Revolt RV400, Tork Kratos R, Oben Rorr, OKAYA Ferrato Disrupter, Ultravoilette F77 जैसी बाइक शामिल है। इनकी एक्स शोरूम प्राइस 1.34 लाख रुपये से 4 लाख रुपये है। जबकि Bajaj Freedom 125 की एक्स शोरूम प्राइस 95,000 रुपये से 1.10 लाख रुपये है।

बचत और खर्च

इलेक्ट्रिक बाइक एक समय में पूरा खर्च निकालकर आपकी बचत भी करना शुरू कर देगी। जबकि CNG बाइक में पेट्रोल और CNG का खर्च तो लगेगा ही साथ में हर साल मेंटेनेंस का खर्च भी लगेगा। इलेक्ट्रिकल बाइक में 3 से 5 साल की बैटरी वारंटी और मेंटेनेंस का खर्च बचता है।