Honda Activa 125 Discount : अगर आप अपनी बेटी को स्कूटर गिफ्ट करने का प्लान बना रहे हैं. लेकिन आपका बजट अधिक नहीं है तो आज हम आपके लिए होंडा मोटर्स (Honda Motors) की एक धांसू स्कूटर पर चल रहे तगड़े डिस्काउंट ऑफर के बारे में जानकारी लेकर आए हैं.
दरअसल, हम जिस स्कूटर की बात कर रहे हैं वह होंडा एक्टिवा 125 (Honda Activa 125) है. ये लोगों के बीच अपने बेहतर माइलेज के लिए काफी पसंद की जाती है तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं..
Honda Activa 125 Engine And Mileage
सबसे पहले Honda Activa 125 स्कूटर के इंजन नजर डालें तो कंपनी ने इसे 125 सीसी फैन कूल्ड, 4 स्ट्रोक iS इंजन से लैस है, जो 8.29Ps और 10.3Nm का आउटपुट जनरेट करता है. इसके अलावा इसमें CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है. वहीं माइलेज की बात करें तो ये स्कूटर में 5.3 लीटर फ्यूल टैंक केपेसिटी के साथ आत है और ये 1 लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर तक की दुरी तय करता है.
Honda Activa 125 Features
इंजन | 125 सीसी फैन कूल्ड, 4 स्ट्रोक iS इंजन |
माइलेज | 60Kmpl |
फीचर्स | स्मार्ट अनलॉक, LED हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जैसे खास फीचर्स |
कीमत | 78,920 रुपये एक्स-शोरूम |
EMI | 2758 रुपए मंथली |
वहीं इस स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें स्मार्ट अनलॉक, LED हेडलैंप, सिग्नेचर LED लैंप, साइड स्टैंड इंजन कटऑफ, स्मार्ट सेफ, मल्टी फंक्शन स्विच यूनिट, स्मार्ट स्टार्ट, प्रोग्राम फ्यूल इंजेक्शन, स्मार्ट फाइंड, ISP, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ओपन ग्लवबॉक्स जैसे खास फीचर्स दिए हैं.
Honda Activa 125 Price And Offer
अगर Honda Activa 125 कीमत की बात करें तो इस स्कूटर को कंपनी ने मार्केट में 78,920 रुपये से लेकर 88,093 रुपये एक्स-शोरूम के साथ लॉन्च किया है. वहीं आप चाहें तो इसे केवल 2758 रुपए की मंथली EMI पर भी खरीद सकते हैं.
इस तरह आपको 36 महीनो तक 9.7% ब्याज की दर से हर महीने 2,758 रुपये चुकाना होगा. वहीं ऑफर के बारे में अधिक जानकारी के लिए आपको अपने नजदीकी लीडरशिप पर जाकर सम्पर्क करना होगा.
I want to buy Honda Activa my mob no. 9820677920
I want to buy Honda Activa my mobile no 7748904874
I want to buy Honda Activa
My mobile no 8955345279
I want to exchange my honda activa 125 6 G with new one JH 01 EZ 0639