मार्केट में E-Scooter का जलवा बरकरार, OLA-Bajaj की बढ़ी बिक्री, Hero की टेंशन बढ़ी…

EV Scooter Sell : भारत में लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनियों की लिस्ट बढ़ती ही जा रही है। इसमें अब OLA, TVS, Bajaj, Ather और Hero जैसी कई कंपनियां शामिल है। अब ग्राहकों के बीच विश्वास बढ़ाने के लिए इनकी ओवरऑल सेल्स भी काफी तेजी से बढ़ रही है।

देखा जाये तो पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट में सालाना रूप से सभी कंपनियों ने बढ़ोतरी दिखाई है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे है कि आखिरकार ग्राहकों को कौन-कौन सी कंपनियों की इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक पसंद आ रही है इनकी सालाना बिक्री कितनी बढ़ी है?

OLA है नंबर वन

आपको बता दें, OLA कंपनी ने इस जून में 36,723 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे है जो सालाना रूप से 105% की बढ़ोतरी के साथ है। लेकिन ओला इलेक्ट्रिक की मंथली सेल में थोड़ी सी गिरावट देखने को मिली है। ओला इलेक्ट्रिक भारतीय बाजार में S1 Pro, S1 Air और S1X जैसे स्कूटर मॉडल बेचती है।

Bajaj और TVS के ईवी स्कूटर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिक्री में मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद TVS मोटर कंपनी ने अपने iQube की कुल 13,098 यूनिट बेची है, जो मंथली 18% बढ़ोतरी और सालाना 76% बढ़ोतरी के साथ है। जबकि Bajaj ऑटो ग्रुप तीसरे नंबर पर है जिसने पिछले महीने में 8,990 यूनिट्स की बिक्री की है। बजाज के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में करीब 199 पर्सेंट की बढ़ोतरी सालाना रूप से हुई है।

ये है बाकी लिस्ट

भारत में टॉप-10 इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों की लिस्ट में Ather Energy चौथे नंबर पर है, जिसने जून 2024 में 6,104 स्कूटर बेचे है और सालाना रूप से 32 फीसदी बढ़ोतरी के साथ है। इन सबके बीच Hero Motocorp के Vida ब्रैंड के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में 560 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी बीते जून में हुई है और 3069 ग्राहकों ने हीरो के स्कूटर खरीदे हैं।

टॉप-10 में ये कंपनियां भी शामिल

टॉप-10 की लिस्ट में ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने बीते जून में 2,713 यूनिट की बिक्री की है। इसके बाद बीगौस ऑटो प्राइवेट लिमिटेड ने 1062 यूनिट, वॉर्ड विजार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी लिमिटेड ने 896 यूनिट, क्वॉंटम एनर्जी ने 675 यूनिट और रिवॉल्ट इंटेलिकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड ने 660 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचे। Revolt की इलेक्ट्रिक बाइक की बिक्री मंथली और सालाना रूप से कमी हुई है।