Guerrilla 450 vs Himalayan 450 : आजकल के युवाओं को Royal Enfield की सभी बाइक्स काफी पसंद आती है। अगर आप भी Royal Enfield की कोई बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आज हम आपको Guerrilla 450 और Himalayan 450 के बारे में बताने जा रहे है। आज हम इन दोनों बाइक्स की तुलना करने वाले है और जानने वाले है इनके फीचर्स, पावर, इंजन, माइलेज और कीमत के बारे में सभी जानकारी……
कितना दमदार है इंजन
आपको बता दें Guerrilla 450 और Himalayan 450 दोनों ही बाइक्स में एक जैसा 452cc लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 39.52 bhp और 40 Nm का टॉर्क देता है। ये आपको 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़कर दिया गया है। इन दोनों में एक ही इंजन है लेकिन अगर आप सिटी राइड के लिए कोई बाइक चुन रहे है तो Guerrilla 450 बेस्ट रहेगी।
कैसे है फीचर्स
Guerrilla 450 में आपको बेहद स्लिक डिज़ाइन दिया गया है जो Himalayan 450 में नहीं मिलता। इसमें आपको दोनों छोर पर छोटी यात्रा के साथ पारंपरिक टेलीस्कोपिक फोर्क्स हैं, जिससे हिमालयन के 825 मिमी की तुलना में सीट की ऊँचाई 780 मिमी है। Guerrilla में आपको एनालॉग और डिजिटल दोनों तरह के इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिए गए है, जिसमें Google Maps नेवीगेशन भी है। इसमें USB चार्जिंग पोर्ट और हैजर्ड लाइट भी दी गई है।
टायर और सस्पेंशन
Guerrilla 450 में 17 इंच टायर साइज दी गई है जो पहिये के स्ट्रीट-फोकस्ड कैरेक्टर को और बढ़ाते हैं। Guerrilla पर 120 सेक्शन का फ्रंट और 160 सेक्शन का रियर टायर जबकि हिमालइनलन 450 पर 90-सेक्शन का फ्रंट और 140-सेक्शन का रियर टायर शामिल है। इसमें 17 की जगह 11 लीटर का फ्यूल टैंक है।
कितनी है कीमत
आपको बता दें, Guerrilla 450 की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 2.39 लाख रुपये है और ये 5 रंग v तीन वेरिएन्ट में उपलब्ध है। लेकिन Himalayan 450 इससे थोड़ी महंगी आती है। वहीं व्हीलबेस की बात करें तो हिमालयन के मुकाबले गुरिल्ला का व्हीलबेस 70 मिमी छोटा है। मगर Guerrilla 450 में Himalyan 450 का ही चेचिस का इस्तेमाल किया गया है।