Yamaha FZS STD Bike Deal : भारतीय बाइक बाजार में तेजी से सेकंड हैंड बाइक की डिमांड देखा जा रहा है, क्योंकि यहां से लोग अपने लिए एक कम बजट में तगड़े माइलेज और बेहतर कंडीशन वाली बाइक आसानी से खरीद पा रहे हैं. तो अगर आप भी अपने लिए एक सेकंड हैंड बाइक खरीदने का मन बना चुके हैं और आपके पास कोई ऑप्शन नहीं है,
तो BikeDekho की वेबसाइट पर आपको एक से बढ़कर एक ऑप्शन कम से कम कीमत में खरीदने का मौका दे रहा है यहां पर अभी यमाहा की 2011 मॉडल Yamaha FZS STD बाइक को 30,000 रुपए की कीमत के साथ लिस्ट की गई है. जिसके बारे में और जानकारी यहां देखें..
2011 मॉडल Yamaha FZS STD बाइक डील
बाइक देखो की वेबसाइट अभी 2011 मॉडल Yamaha FZS STD बाइक को गाजियाबाद लोकेशन से 30 हजार रुपए की कीमत के साथ लिस्ट की गई है. जिसे अभी तक लगभग 67,000 केएम तक दौड़ाया गया है और ये फर्स्ट ओनरशिप बाइक है.
बाइक में ये सब कुछ
इस बाइक में कंपनी ने 150सीसी का तगड़ा इंजन दिया गया है जो पावर के लिए 13.8 PS की आउटपुट और 13.6 एनएम का टार्क देता है आए और इसे एक लीटर पेट्रोल में आसानी से 50 Kmpl तक चला सकते हैं.