Honda Activa 6G : पिछले कुछ सालों से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल की कीमत से लोग तंग आ चुके हैं. ऐसे में लोग अपने लिए एक ऐसी बाइक या स्कूटर की तलाश कर रहे हैं जो कम से कम खर्च में बेहतर माइलेज दे और बजट भी कम हो, तो आप होंडा मोटर्स की होंडा एक्टिवा 6G (Honda Activa 6G) को देख सकते हैं. वहीं इस स्कूटर को खरीदने के लिए आपको केवल 2601 रुपए मंथली ईएमआई देना हो और आप इसे अपने घर ले जा सकते हैं. आइए इस EMI Plan के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Honda Activa 6G Engine
कंपनी अपनी होंडा एक्टिवा 6जी स्कूटर Honda Activa 6G Scooter को 109.51 सीसी 4-स्ट्रोक iS इंजन से लैस किया है जो 7.84 पीएस की पावर और 8.90 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा इस इंजन के साथ इसमें ऑटोमेटिक (वी-मेटिक) गियरबॉक्स और 5.3 लीटर फ्यूल टैंक केपेसिटी जोड़ा है. और इसे प्रति लीटर पेट्रोल में 50km तक आसानी से चलाया जा सकता है.
Honda Activa 6G Features
वहीं Honda Activa 6G के फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने एलईडी डीसी हेडलैंप, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, ईएसपी टेक्नोलॉजी, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एसीजी के साथ साइलेंट स्टार्ट, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, क्लॉक, कैरी हुक जैसे कई खास फीचर्स दिए गए हैं.
यह भी पढ़े | इस होली खरीदनी है Hyundai Venue तो देखें ये खास ऑफर, बच जायेगा तगड़ा पैसा
Honda Activa 6G कलर ऑप्शन
बता दें कि, कंपनी ने अपनी इस धांसू रेंज वाली स्कूटर को 3 वेरिएंट स्टैंडर्ड, डीलक्स और एच-स्मार्ट के अलावा 6 कलर ऑप्शंस में पेश किया है. जिसमें पर्ल सिरेन ब्लैक, डिसेंट ब्लू मेटेलिक, परेबेल रेड मेटेलिक, र्ल प्रिशियस व्हाइट और मैट एक्सिस ग्रे मेटेलिक शामिल है.
Honda Activa 6G Price And EMI Plan
रही बात इसकी कीमत की तो कंपनी ने Honda Activa 6G को 75,347 रुपये से लेकर 81,347 रुपये एक्स-शोरूम के साथ मार्केट में लॉन्च किया है. लेकिन अगर आपका बजट इतना नहीं है तो आप इसे केवल 2601 रुपए की मंथली EMI पर खरीद सकते हैं. इस प्लान में आपको 36 महीनों तक 9.7% ब्याज दर से भुगतान करना होगा.
Decent blue
Kuldeep Rastogi shiv Shakti nagar ho.no 2365 meerut city pin code 250002
Ok