टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) को नए मिड वेरिएंट GX Plus में लॉन्च किया है. इसे कंपनी ने चार वेरिएंट्स Gx, Gx Plus, Vx और Zx में लॉन्च किया है और ये 5 मोनोटोन कलर ऑप्शंस सिल्वर, एटीट्यूड ब्लैक, व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन, अवंते गार्डे ब्रॉन्ज़, सुपरव्हाइट से जोड़ा है. वहीं इसे आप 7-सीटर और 8-सीटर सीटिंग लेआउट में खरीद सकते हैं.
Toyota Innova Crysta Engine
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) में 2.4-लीटर डीजल इंजन जोड़ा गया है जो 150 पीएस की जबरदस्त पावर और 343 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया हुआ है..
Toyota Innova Crysta Features
वहीं इस MPV कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं.
सेफ्टी भी बेहतरीन
इसके अलावा पैसेंजर सुरक्षा के लिहाज से इसमें 7 एयरबैग, ABS के साथ EBD, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियरव्यू कैमरा और सभी पैसेंजर्स के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट जबकि, लोअर वेरिएंट्स G और Gx में हैलोजन हेडलैंप्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, कीलेस एंट्री, मैनुअल एसी, 3 एयरबैग और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स लैस किए गए हैं.
Toyota Innova Crysta Price
रही बात अगर इस कार की कीमत के लिए तो इसे आप 19.99 लाख रुपये से लेकर 26.30 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत में खरीद सकते है. वहीं आप चाहें तो कार देखो की वेबसाइट पर जानकर इसे फाइनेंस प्लान के अनुसार भी घर ला सकते हैं.