मार्केट में गर्दा उड़ाने आ रही TVS Jupiter का CNG मॉडल, इतनी होगी कीमत…

TVS Jupiter CNG : बजाज ऑटो ने 5 जुलाई के दिन देश की पहली CNG बाइक पेश की है, जिसका नाम Freedom 125 है। लेकिन अब Bajaj की देखादेखी TVS भी मार्केट में अपना पहला CNG स्कूटर लाने की प्लानिंग कर रही है। आइये आपको बताते है इसमें क्या कुछ खास हो सकता है?

2025 तक हो सकता है लॉन्च

TVS पिछले कई सालों से ऑप्शनल ईंधन टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। इसके साथ ही उसने अब पहले CNG ऑप्शन को विकसित कर लिया है। इस पावरट्रेन ऑप्शन को कंपनी अपने TVS Jupiter के साथ जोड़ने के बारे में योजना बना रही है।

जानकारी के अनुसार, Jupiter 125cc CNG स्कूटर बनाने के प्लान का नाम कोडनेम U740 रखा गया है, जिस पर काम भी शुरू किया जा चुका है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो कंपनी इसे अगले साल 2025 में लॉन्च कर सकती है।

लॉन्चिंग के साथ ही 1000 यूनिट बेचने का लक्ष्य

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी हर महीने अपने CNG स्कूटर की 1000 यूनिट सेल करेगी। इसके साथ ही इस साल इनकी योजना एक और इलेक्ट्रिक वाहन, एक ICE वाहन और एक E3W वाहन लॉन्च करने की योजना है। TVS देश की तीसरी सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनी है और इसकी बाजार में 18% हिस्सेदारी है।

Bajaj Freedom 125 के फीचर्स

हाल ही में लॉन्च हुई Bajaj Freedom 125 में 2 लीटर फ्यूल टैंक और 2 किलो का CNG टैंक मिलता है। ये आपको CNG और पेट्रोल में कुल 330 किमी रेंज देती है। इस बाइक की कीमत 95,000 रुपये से 1.10 लाख रुपये के बीच है। वहीं TVS Jupiter की एक्स शोरूम प्राइस 79,299 रुपये से 90,480 रुपये के बीच है। जिसे देखते हुए कहा जा रहा है कि TVS Jupiter CNG की कीमत इसके आसपास ही हो सकती है।