जेब में पड़े हैं ₹85,000 तो आज ही शोरूम से खरीदें Mahindra XUV 3XO, जानें- फीचर्स…

Mahindra XUV 3XO EMI Finance Plan : महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओर से एक्सयूवी 3एक्सओ को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. जिसकी कीमत 7.49 लाख रुपए एक्स-शोरूम हैं. ये एसयूवी 3 वेरिएंट्स Mx, Ax 5 और Ax7 में पेश है.

वहीं ये 5 सीटर कार है जिसमें 5 लोग बैठ सकते हैं. अगर आप इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपके पास बजट कम है तो 85,000 रुपए की डाउन पेमेंट करके घर ला सकते हैं. देखें फाइनेंस प्लान के बारे में पूरी डिटेल…

मजबूत इंजन और ट्रांसमिशन

महिंद्रा एक्सयूवी3एक्सओ (Mahindra XUV3xo) में तीन इंजन ऑप्शन 1.2-L टर्बो-पेट्रोल जो 110 पीएस की पावर 200 एनएम का आउटपुट जनरेट करता है, 1.5-L डीजल इंजन जो 117 पीएस की बेहतर पावर 300 एनएम का पीक टॉर्क और तीसरा 1.2-L TGDi टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है जो 130 पीएस की पावर 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड और दोनों टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक व डीजल इंजन दिया गया है.

माइलेज भी जबरदस्त

  • 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल मैनुअल: 18.89kmpl
  • 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल ऑटोमेटिक: 17.96kmpl
  • 1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल मैनुअलः 20.1kmpl
  • 1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल ऑटोमेटिकः 18.2 kmpl
  • 1.5-लीटर डीजल मैनुअलः 20.6 kmpl किलोमीटर प्रति लीटर
  • 1.5-लीटर डीजल एएमटीः 21.2 kmpl

फीचर और सेफ्टी फीचर्स देखें

महिंद्रा एक्सयूवी3एक्सओ (Mahindra XUV3xo) में ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट और एक इंस्ट्रूमेंट), कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एलेक्सा कनेक्टिविटी, सेगमेंट पैनोरमिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और ड्यूल-जोन एसी, वायरलेस फोन चार्जर और सेफ्टी फीचर्स के लिहाज से 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस), रियरव्यू कैमरा, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेक, एडवांस्ड ड्राइवर फीचर, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं.

क्या है खास फाइनेंस प्लान?

महिंद्रा एक्सयूवी3एक्सओ (Mahindra XUV3xo) कार की कीमत 7.49 लाख रुपए एक्स-शोरूम है. वहीं बजट न होने की वजह से आप इस कार को 85,000 रुपए की डाउन पेमेंट करके खरीद सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप कार देखो की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now