Maruti Swift Down Payment : मारुति स्विफ्ट कार पर न्यू स्विफ्ट 2024 मॉडल 5 एलएक्सआई, वीएक्सआई, वीएक्सआई (O), जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस में पेश है. वहीं मार्केट में ये कार 6 कलर ऑप्शन सिजलिंग रेड, लस्टर ब्लू, नोवल ऑरेंज, मैग्मा ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर, और पर्ल व्हाइट में मिल जाती है.
वैसे, तो मार्केट इसकी कीमत 6.49 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है. लेकिन अगर आपका बजट अगर फिट नहीं बैठ रहा है तो इस कार को सिर्फ 65,000 रुपए की डाउन पेमेंट पर घर ला सकते हैं. इस डील के बारे में अधिक जानकारी आपको नीचे दी गई है.
इंजन भी बेहतर
मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) न्यू मॉडल में नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन जोड़ा गया है जो 82PS की पावर और 112NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स विकल्प के तौर पर दिया गया है.
माइलेज भी जबरदस्त
- स्विफ्ट पेट्रोल मैनुअल: 24.8kmpl
- स्विफ्ट पेट्रोल एएमटी: 25.75kmpl
फीचर भी तगड़ा
नई स्विफ्टी 2024 में वायरलेस फोन चार्जिंग,9-इंच टचस्क्रीन, 6-स्पीकर आर्कमी ऑडियो सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी, क्रूज कंट्रोल और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे खास फीचर्स जोड़े गए हैं.
सेफ्टी के लिहाज से
वहीं कंपनी ने पैसेंजर की सुरक्षा को देखते हुए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे भरपूर सेफ्टी फीचर दिए गए हैं.
कीमत और खास ऑफर
2024 Maruti Swift कार की कीमत 6.49 लाख रुपये से 9.65 लाख रुपये है. लेकिन अगर बजट नहीं है तो आप इसे सिर्फ 65 हजार रुपए की डाउन पेमेंट करके घर ला सकते हैं. वहीं इस खास फाइनेंस प्लान के बारे में अधिक जानकारी आपको कार देखो की वेबसाइट पर मिल जायेगी, जहां से आप देख सकते हैं.