Solar Car : ये है भारत की पहली सोलर कार- अब सड़क पर Free में दौड़ेगी गाड़ी, जानें- कीमत

Vayve Commercial Mobility : पुणे की एक स्टार्टअप कंपनी वायवे कमर्शियल मोबिलिटी द्वारा पेश की जाने वाली सोलर कार का पूरा देश इंतजार कर रहा है। देश में लॉन्च की जाने वाली पहली सोलर कार को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था।

CT5 नाम की इस खास सोलर कार को टैक्सी लाइनअप के लिए तैयार किया गया है। इस 5 सीटर कार में सोलर के साथ ही इलेक्ट्रिक कार का ऑप्शन भी है। रिपोर्ट के अनुसार इसकी कीमत 10 लाख रुपये के करीब हो सकती है। सबसे खास बात है कि ये 3 व्हील के साथ आती है।

CT5 के फीचर्स और स्पेशफिकेशन

वावये कमर्शियल मोबिलिटी कंपनी की CT5 की टॉप स्पीड 70 kmph है और ये सिंगल चार्ज में 330 किमी की रेंज देगी। इसके साथ फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन है जिससे आप 1:30 घंटे में इसे फुल चार्ज कर सकते है। इस पर लगे सोलर पैनल की मदद से आप इसे 4000km तक बिलकुल फ्री में चला सकते है।

अगर इस कार के अन्य फीचर्स देखें तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, रिवर्स कैमरा, रियर एसी वेंट्स, 220 वाट का चार्जिंग सॉकेट, कनेक्टेड कार फीचर्स, फ्रंट डिस्क ब्रेक, 5 पैंसेंजर के लिए सीट बेल्ट, पीछे 2 बड़ी वर्टिकल स्क्रीन, 500 लीटर बूट स्पेस आदि फीचर्स दिए गए है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now