Bike Tyre Pressure : अगर आपकी स्कूटी या बाइक के टायर में अच्छे से हवा है तो वह सड़क पर अच्छे से चलता है। हवा का प्रेशर सही होने से टायर की लाइफ भी लंबी रहती है। अगर आप टू व्हीलर के टायर में हवा का प्रेशर सही नहीं रखते हैं तो इससे टायर तो खराब होंगे ही जबकि आपको सड़क पर आने वाले गड्ढे से ज्यादा धक्का लगेगा।
इसलिए अगर आपको भी सही टायर प्रेशर की जानकारी रहेगी तो आप अपनी बाइक को अच्छे से मेंटेन कर पाएंगे। आइये जानते है बाइक या स्कूटर के टायर में कितना प्रेशर होना चाहिए?
स्कूटर और बाइक में कितना होना चाहिए प्रेशर?
स्कूटर और बाइक के टायर में अलग-अलग प्रेशर रखा जाता है। अगर आप बाइक में स्कूटर के बराबर या स्कूटर में बाइक के बराबर हवा रखेंगे तो इससे नुकसान होगा। इसलिए एक्सपर्ट के अनुसार स्कूटर में 25-30 PSI (पाउंड प्रति वर्ग इंच) और बाइक में 30-35 PSI हवा होनी चाहिए। इससे कम या ज्यादा हवा होने पर टू व्हीलर स्लिप हो सकता है या इसका बैलेंस बिगड़ सकता है। इसलिए हमेशा टायर में सही प्रेशर पर हवा भरवानी चाहिए।
सही प्रेशर होने के फायदे
- टायर की सही ग्रिप और हैंडलिंग से गाड़ी चलाना अधिक आरामदायक और सुरक्षित होता है।
- सही प्रेशर होने से टायर के फिसलने का खतरा कम होने होता है और ब्रेकिंग सही होती है।
- इससे गाड़ी की स्पीड और उसे कंट्रोल करने में मदद मिलती है।
- फ्यूल की कम खपत होगी और टायर की लाइफ बढ़ेगी।
गलत प्रेशर के नुकसान
- कम प्रेशर होने से टायर का बिचला हिस्सा जल्दी घिसता है और इसकी लाइफ कम हो जाती है।
- टायर की साइडवॉल्स पर अधिक दबाव पड़ता है, जिससे वह जल्दी घिस जाते हैं और टायर फटने का खतरा बढ़ जाता है।
- इसलिए हमेशा अपने टू व्हीलर के टायर प्रेशर की जाँच करते रहना चाहिए और उसे बैलेंस बनाए रखें।