Maruti Brezza Tax Free : Maruti की नंबर 1 SUV Brezza को अगर आप खरीदने का प्लान बना रहे है तो अब कंपनी की तरफ से कुछ खास लोगों के लिए इस पर बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।
दरअसल, अब Maruti Suzuki की तरफ से Brezza पेट्रोल और CNG मॉडल को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) से खरीदने पर ये ऑफर सेना के जवानों को दिया जा रहा है। अब उन्हें Brezza के किसी भी मॉडल पर 28% GST की जगह 14% GST ही देनी होगी। आइये जानते है इन मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस और CSD प्राइस के बारे में…..
Maruti Suzuki Brezza के 1.5 लीटर नॉर्मल पेट्रोल MT के LXI वेरिएन्ट की एक्स शोरूम प्राइस 8,34,000 रुपये और CSD प्राइस 7,51,415 रुपये है। जबकि इसके VXI वेरिएन्ट की एक्स शोरूम प्राइस 9,69,500 रुपये और CSD प्राइस 8,73,691 रुपये है।
Maruti Brezza के 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल MT के ZXI वेरिएन्ट की एक्स शोरूम प्राइस 11,14,500 रुपये और CSD प्राइस 10,41,191 रुपये है। जबकि ZXI Plus वेरिएन्ट की एक्स शोरूम प्राइस 12.58 लाख तो CSD प्राइस 11,57,608 रुपये है।
Maruti Suzuki Brezza के 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल AMT के VXI वेरिएन्ट की एक्स शोरूम प्राइस 11,09,500 रुपये और CSD प्राइस 9,95,152 रुपये है। जबकि ZXI वेरिएन्ट की एक्स शोरूम प्राइस 12,54,500 रुपये और CSD प्राइस 11,41,775 रुपये है। इसके अलावा ZXI Plus वेरिएन्ट की एक्स शोरूम प्राइस 13.98 लाख रुपये और CSD प्राइस 12,73,715 रुपये है।
अब, अगर CNG मॉडल की बात करें तो Maruti Brezza SUV के 1.5 लीटर CNG MT के LXI वेरिएन्ट की एक्स शोरूम प्राइस 9.29 लाख तो CSD प्राइस 7.30 लाख रूपये है। जबकि इसके VXI वेरिएन्ट की एक्स शोरूम प्राइस 10.65 लाख रुपये तो CSD प्राइस 8.36 लाख रुपये है। इसके अलावा ZXI वेरिएन्ट की एक्स शोरूम प्राइस 12.10 लाख तो CSD प्राइस 9.43 लाख रुपये है।