Electric-2 Wheeler Discount : देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी इलेक्ट्रिक व्हीकल की खरीद पर सब्सिडी दे रही है. वहीं पिछले 2 सालों से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल की कीमत से तंग आकर लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. इसी बीच सरकार ने भी लोगों को Fame-1 स्कीम के तहत हर एक व्यक्ति को इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद पर सब्सिडी देने का फैसला लिया था.
लेकिन, इस योजना को खत्म होते ही सरकार ने दोबारा से इसी स्कीम को Fame-2 स्कीम के नाम से शुरू कर दिया है. हालांकि इसकी, अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 तय कर दी गई है. वहीं एक बार फिर सरकार लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल की खरीद पर ₹10,000 की सब्सिडी दे रही है. अगर आप अपने लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो सरकार द्वारा मिलने वाले इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
Electric 2 Wheeler दिया जा रहा बढ़ावा
बता दें कि, मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए भारी उद्योग मंत्रालय के ओर से 500 करोड रुपए की बजट वाला एक और स्कीम शुरू कर दिया गया है. इस स्कीम का लाभ लोग अप्रैल 2024 से लेकर जुलाई 2024 तक उठा सकते हैं. वहीं इसका लाभ केवल 4 महीने के लिए टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर खरीदने वाला ग्राहक उठा सकता है.
भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे का बयान
वहीं इस योजना को लेकर भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने अपना बयान भी दिया है उन्होंने कहा है कि, Fame-2 योजना का उद्देश्य था कि अधिक से अधिक लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल से जुड़ सकें. लेकिन इस योजना का लाभ इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने वाले हर उन ग्राहकों मिलेगा जो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर खरीदने जा रहे हैं और इस योजना के तहत उन्हें ₹10,000 की सब्सिडी भी दी जाएगी.