Brake Fluid Knowledge : कार को खरीदने के बाद उसे सड़क पर चलते समय कई खास बातों को ध्यान में रखना होता है. इसके अलावा उसका रखरखाव भी बेहद जरूरी होता है. अगर रखरखाव में किसी तरह की कोई कमी आती है तो खर्च के साथ-साथ कई तरह की समस्याओं का भी सामना करना पड़ जाता है.
इसी तरह कार में ब्रेक फ्लूइड (Brake Fluid) की एक खास समस्या है. अगर आप भी समस्या पर नजर नहीं रखते हैं तो आप को अचानक ब्रेक फेल होने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है तो लिए आज जानते हैं कि ब्रेक फ्लूइड क्या है और इसे कैसे सुरक्षित रखें?
महत्वपूर्ण रोल अदा करता है ये ब्रेक फ्लूइड
दरअसल, हम सभी जानते हैं कि किसी भी गाड़ी को रोकने के लिए ब्रेक सबसे महत्वपूर्ण होता है अगर ब्रेक नहीं है या फिर थोड़ा-थोड़ा ब्रेक लग रहा है. ऐसे में लोगों की जान के साथ-साथ गाड़ी पर भी हमेशा खतरा बना रहता है और ब्रेक किस तरह महत्वपूर्ण है उतना ही महत्वपूर्ण है ब्रेक फ्लूइड (Brake Fluid) है. वहीं इसका इस्तेमाल करते समय अधिक प्रेशर की जरूरत होती है.
कब हो जाता है खराब
आपकी गाड़ी में जब तक ब्रेक बेहतर तरीके से लग रहा है और आप कम दबाव में ब्रेक लगाकर अपनी गाड़ी को खड़ा कर ले रहे हैं, तो समझ लीजिए यह अच्छी तरीके से कम कर रहा है. लेकिन जैसे ही थोड़ी अधिक जोर के साथ आप गाड़ी का ब्रेक लगा रहे हैं और गाड़ी मौके पर ना खड़े होकर थोड़ी दूर जाकर खड़ी हो रही है तो समझ ले की इसमें ब्रेक फ्लूइड (Brake Fluid) की समस्या आने लगी है.