फुल चार्ज करने पर 1200Km चलेगी ये धांसू Electric Car- कीमत है बस 3.47 लाख…

Xiaoma Electric Car : चीन की बेस्ट ट्यून ब्रांड साहू मन पिछले साल मार्केट में अपनी एक छोटी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया था और इलेक्ट्रिक कार मार्केट में अपनी हिस्सेदारी को कायम रखा इस छोटी सी इलेक्ट्रिक कार की डिमांड मार्केट में लगातार बढ़ती गई और इसकी कीमत भी 30,000 से 50000 युआन यानी लगभग 3.47 लाख रुपए से लेकर 5.78 लाख रुपए एक्स शोरूम के बीच ही तय किया है. अब उम्मीद लगाया जा रहा है कि कंपनी मार्केट में पेश करने वाले हैं तो लिए इसके बारे में और डिटेल से जान लेते हैं..

शानदार लुक और प्रीमियम इंटीरियर से लैस कार

दरअसल, FAW की ओर से 2023 की शुरुआत अप्रैल में हुई शंघाई ऑटो शो में इस बेस्ट ट्यून शाओमा को पेश किया था. अभी के समय में कंपनी की हार्ड टॉप वैरियंट की बिक्री मार्केट में तेजी से चल रही है. लेकिन इसके कन्वर्टिबल वेरिएंट को लेकर अभी तक कोई खबर सामने नहीं आई है. इस कार में टच स्क्रीन इन्फोंटेनमेनट सिस्टम, 7 इंच का यूनिट डैशबोर्ड और डुएल टोन थीम के अलावा डुएल टोन कलर स्कीम और एनिमेशन फिल्म की तरह दिखने वाला फीचर के साथ आकर्षक प्रोफाइल दिया गया है.

मिलती है पॉवरफुल बैटरी

उसके अलावा कंपनी ने इसमें लिथियम आईरन फास्फेट यूनिट बैटरी का इस्तेमाल किया है. उसके साथ ही 20 किलोवाट का इलेक्ट्रिक मोटर और गोशन के साथ रेप्ट द्वारा सप्लाई किया जाता है. इसके साथ ही अभी तक इसके पावर ट्रोन के बारे में अधिक जानकारी हाथ नहीं लगी है और सेफ्टी के लिए हाथ से भी इसमें एयरबैग मिलने की संभावना है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रेंज भी जबरदस्त

वहीं कैसे FME प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है और इसमें बेहतर रेंज के लिए एक्सटेंडर डेडिकेट चेचिस भी दिया गया है. वहीं FME प्लेटफार्म में दो A1 और A2 सब प्लेटफार्म शामिल है A2 का उपयोग 2700 से 3000 mm व्हीलबेस वाली कारों की लिखा जाता है और एवं सब प्लेटफार्म उन सबकंपैक्ट और कंपैक्ट को पूरा करता है, जिनका व्हीलबेस लगभग 2700 से 2850 mm का होता है. रेंज के मामले में ये कार सिंगल चार्ज में आसानी से 1200km का माइलेज देती है.