70 हजार रुपये से कम वाले ये टॉप-7 Electric Scooter, 120Km तक की बैटरी रेंज और धांसू लुक…..

Top 7 Electric Scooter Under 70,000 : पिछले 2 साल से लगातार बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमत से लोग परेशान हो चुके हैं. यही वजह है कि लोग आप कम से कम खर्चे में अधिक से अधिक दूरी तय करने वाले वहान की तलाश कर रहे हैं. ऐसे में लोगों के लिए इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर एक बेस्ट ऑप्शन बनकर सामने आए हैं.

खैर, अगर आप भी अपने लिए नया इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) खरीदने का प्लान रहे हैं. लेकिन आपक बजट लाखों में नहीं तो आज हम आपके कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑप्शन लेकर आएं हैं, जिन्हें आप केवल 70 हजार रुपए से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं. तो आइए बिना देरी के देखते हैं…

Hero Electric Optima

इस लिस्ट में पहला नाम Hero Electric के Hero Electric Optima का है. जिसे कंपनी ने 67,190 रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ लॉन्च किया था. वहीं रेंज के मामले में ये स्कूटर एक बार के फुल चार्ज में लगभग 82km का बेहतर रेंज देती है.

Okinawa Ridge Plus

अगला नाम ओकिनावा रिज प्लस Okinawa Ridge Plus का है. जिसमें कंपनी ने 800W का वॉटरप्रूफ मोटर जोड़ा है जो 55km प्रति घंटा की स्पीड से चलाया जा सकता है और इसे सिंगल चार्ज में 120km तक चला सकते है. वहीं इसे खरीदने के लिए केवल 67,052 रुपए एक्स शोरूम खर्च करना होगा.

Okinawa Lite

वहीं लिस्ट में तीसरा नाम ओकिनावा लाइट (Okinawa Lite) का है जिसे आप 66,993 रुपए एक्स शोरूम की कीमत में खरीद सकते हैं. वहीं रेंज की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार के फुल चार्ज में आसानी से 60km तक चला सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Okinawa R30

अगला नाम भी ओकिनावा इलेक्ट्रिक के Okinawa R30 का है जो कंपनी की सबसे सस्ती स्कूटर मानी जाती है. इसे कंपनी ने अपने पोर्टफोलियों में केवल 61,998 रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ लिस्ट किया है. इतना ही इसे कंपनी की सबसे किफायदी स्कूटर माना जाता है. वही रेंज के मामले में भी ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 60km का रेंज कवर करती है.

AMO Electric Januty

इस लिस्ट में पांचवा नाम AMO Electric Januty का है इस Electric Scooter कंपनी ने मार्केट में 62,964 रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ पेश किया है. वहीं रेंज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि, ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 75km तक चलाई जा सकती है.

Hero Electric Optima CX

छठें स्थान पर Hero Electric की एक और स्कूटर को लोगों के बीच काफी पसंद की जाती है. जिसका नाम Hero Electric Optima CX है. जिसे कंपनी ने 62,355 रूपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ लॉन्च किया था. लेकिन खास बात ये है कि, ये स्कूटर दो बैटरी पैक के साथ आती है जो अगल अलग रेंज देती है. जिसमें पहला 82Km तो दूसरा 122km का रेंज कवर करता है.

Bounce infinity E1

इस लिस्ट में अगला और सातवां नाम Bounce infinity E1 का है. वहीं इसे खरीदने के लिए आपको केवल 68,999 रुपए एक्स शोरूम खर्च करना होगा. इसके अलावा रेंज की बात करें तो ये स्कूटर एक बार के फुल चार्ज में 85km की दूरी तय करती है.

Leave a Comment