क्या आप जानते हैं Car में लगे AC की लाइफ कितनी होती है? आज यहां जान लीजिए…

Car AC Life : देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर में कार की लाइफ को 10 से 15 साल तक सीमित कर दिया गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कारण लगी हुई AC की लाइफ कितनी होती है और उसे कितने समय बाद बदलवा देना चाहिए? अगर नहीं तो आप जानते हैं कि कितनी समय बाद बदलवा देना ठीक रहता है वरना कुछ बड़ा हादसा भी हो सकता है.

इतने साल बदवाएं कार की एससी

दरअसल, अलग-अलग कार कंपनी द्वारा अपनी गाड़ी में लगाए गए ऐसी सिस्टम की लाइफ को 8 से 10 साल के बीच तय किया जाता है. अगर आपकी गाड़ी में लगी हुई ऐसी 8 से 10 साल की हो चुकी है तो आप उसे बदलवा दें, वरना ऐसी चलने में समस्या आ रही होगी और उसका प्रभाव आपकी माइलेज के अलावा आपकी गाड़ी पर भी देखने को मिल रहा होगा.

एसी में भरी गैस की लाइफ

वहीं गाड़ी में लगी हुई ऐसी में भरा हुआ गैस की भी लाइफ 3 से 5 साल तक होता है. इसके बाद आपको दोबारा से गैस फील करवा लेना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी कार में लगी हुई ऐसी बेहतर कूलिंग करेगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now