मात्र ₹4,987 खर्चकर पत्नी को गिफ्ट करें बेस्ट माइलेज वाली ये स्कूटी, जानें- फीचर्स..

Yamaha Aerox 155 EMI Plan : यामाहा एरोक्स 155 एक शानदार रेंज वाली स्कूटर है जो 1.48 लाख की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में मौजूद है और कंपनी ने इसे 3 वेरिएंटस और 5 कलरस ऑप्शन में पेश किया है. ऐसे में अगर आप अपने लिए कोई नई स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो इसे देख सकते हैं. जिसके माइलेज, फीचर्स और फाइनेंस प्लान के बारे में आगे जानकारी दी गई है.

इंजन और ट्रांसमिशन

यामाहा एरोक्स 155 स्कूटी में 155cc लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक एसओएचसी 4-वॉल्व इंजन जोड़ा गया है जो 15PS की पावर और 13.9NM का आउटपुट जनरेट करता है. इसके अलावा इसमें 5.5 लीटर फ्यूल टैंक केपेसिटी दिया गया है. यह स्कूटर 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार महज 18.51 सेकंड में पकड़ लेता है. वहीं इसे प्रति लीटर पेट्रोल में 48.6केएमपीएल तक चला सकते हैं.

Yamaha Aerox 155 Features

वहीं Yamaha Aerox 155 के फीचर्स की बात करें तो इसमें, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 14-इंच अलॉय व्हील्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, पावर सॉकेट के साथ फ्रंट पॉकेट, एलईडी टेललाइट, मल्टी-फंक्शन की स्विच, एबीएस, एलईडी पोज़िशन लाइट्स के साथ एलईडी हेडलाइट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Yamaha Aerox 155 Price

यामाहा एरोक्स 155 (Yamaha Aerox 155) की कीमत 1.48 लाख रुपये से शुरू होकर 1.51 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक तय की गई है.

क्या है फाइनेंस प्लान?

यामाहा एरोक्स 155 (Yamaha Aerox 155) खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसे आप 4,987 रुपए की मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं. हालांकि, इस डील के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप बाइक देखो की वेबसाइट को विजिट करें.

कलर ऑप्शन

यामाहा एरोक्स 155 स्कूटी में कलर ऑप्शंस रेसिंग ब्लू, सिल्वर, मेटेलिक ब्लैक और ग्रे वर्मिलियन शामिल हैं.