Discount on 7-Seater SUV : कार निर्माता कंपनियों ने मई के बाद अब जून के महीने में अपनी कारों पर छूट देने का सिलसिला जारी रखा है। इसलिए आज हम आपको उन सभी 7 सीटर कारों की लिस्ट बताने जा रहे हैं जिन पर इस महीने एवं पर छूट मिल रही है। इसमें टाटा सफारी से लेकर महिंद्रा की कई गाड़ियां शामिल है। आइये देखते है किस पर कितनी छूट मिल रही है?
Mahindra XUV700
Mahindra की इस 7 सीटर XUV700 के सभी वेरिएंट्स पर आपको करीब 1.5 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। लेकिन इसके AX5 7-सीटर वेरिएंट पर 1.3 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। XUV700 की ऑन रोड़ प्राइस 16.80 लाख से लवकर 32.89 लाख रुपये तक है।
Mahindra Scorpio N
Mahindra Scorpio N के केवल हाई स्पेक Z8 और Z8L पर आपको इस महीने बंपर छूट मिल रही है। इसके 4WD डीजल वेरिएन्ट पर 1 लाख रुपये की तो 2WD वेरिएन्ट पर 60,000 रुपये की छूट मिल रही है। इसकी कीमत 16.64 लाख रुपये से 29.94 लाख रुपये (ऑन रोड़) है।
Hyundai Alcazar
Hyundai Alcazar के पेट्रोल और डीजल वेरिएन्ट पर जून के महीने में 70,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 45,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा डीलर एंड डिस्काउंट और एक्सेसरीज की उम्मीद भी कर सकते है। Hyundai Alcazar की कीमत 19.78 लाख रुपये से 25.71 लाख रुपये (ऑन-रोड, मुंबई) के बीच है।
Tata Safari
Tata Safari के प्री फेसलिफ्ट स्टॉक पर 1.25 लाख की छूट जबकि 2023 के फेसलिफ्ट मॉडल पर 80,000 रुपये की छूट मिल रही है। अगर आप 2024 मॉडल खरीदते है तो आपको अधिकतम 30,000 रुपये का स्क्रैपेज/एक्सचेंज बोनस मिलेगा। टाटा सफारी की कीमत 19.58 लाख रुपये से 33.09 लाख रुपये (ऑन-रोड, मुंबई) के बीच है।
Renault Triber
रेनो की ट्राइबर पर 45,000 रुपये की छूट है जिसमें 20,000 नगद लाभ, 15,000 एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये लॉयल्टी बोनस के मिलते है। इसकी कीमत 7.04 लाख रुपए से लेकर 10.47 लाख रुपये (ऑन रोड़) तक है।