KTM लॉन्च करेगी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली बाइक- अब बार-बार नहीं बदलने पड़ेंगे गियर..

KTM 1390 Super Adventure : बाइक में बार-बार गियर बदलना होता है। अचानक जब स्पीड कम करनी है या ज्यादा करनी होती है तो क्लच दबाने के साथ ही गियर बदलने की जरूरत होती है। ऐसा ही कुछ कारों में भी होता है लेकिन आजकल उनमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स आने के कारण यह परेशानी कम हो गई है। लेकिन अभी भी बाइक्स मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आती हैं। हालांकि KTM ने अब एक नई बाइक का टीजर जारी किया है, जो AMT गियरबॉक्स के साथ आएगी।

स्पोर्ट्स और एडवेंचरस बाइक के लिए मशहूर KTM कंपनी ने अब नई बाइक की झलक पेश की है जिसका नाम KTM 1390 Super Adventure है। इसमें आपको ऑटोमेटिक गियर बॉक्स मिल सकता है और इसके साथ ही आपको ओवरऑल डेवलपमेंट भी देखने को मिल सकता है।

KTM की बाइक में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स

KTM की नई बाइक में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन दिया गया है जो इसके डेवलपमेंट को दर्शाता है। कारों में पहले से ही ऑटोमेटिक गियर बॉक्स दिया जा रहा है लेकिन अब KTM की इस बाइक में ऐसा देखने को मिलेगा।

ऐसे बदलेंगे बाइक के गियर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

KTM की इस नई बाइक में गियर बदलने के लिए फुट गियर लीवर और हैंडलबार पर लगे बटन है, जबकि इसमें आपको क्लच लीवर नहीं दिया है। इसका मतलब गियर बदलने के लिए केवल फुट लीवर या हैंडलबार बटन का उपयोग किया जाएगा। KTM ने इसमें Auto मोड दिया है, जिससे आप बेफिक्र होकर बिना गियर बदलने और क्लच की चिंता किए बाइक चला सकते है।

क्या पहली बार बाइक में आया AMT?

बता दें कि KTM से पहले Honda और BMW भी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाली बाइक पेश कर चुकी है। लेकिन KTM का AMT सिस्टम Honda के ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) से अलग है, क्योंकि KTM में गियर बदलने के लिए ड्यूल क्लच का नहीं बल्कि इलेक्ट्रिकली एक्चुएटर्स का इस्तेमाल होता है।