Kartik Aaryan की 5 करोड़ की सुपरकार को चूहों ने कुतर डाला,  एक्टर को लगी लाखों की चपत..

बॉलीवुड एक्टरKartik Aaryan की McLaren GT कार में चूहों ने घर बना लिया और उसे पूरा कुतर दिया है। McLaren GT की कीमत करीब 4.7 करोड़ है। इसलिए अगर आप भी अपनी कार के रखरखाव में गलती कर रहे हैं तो चूहों का आतंक फैल सकता है।

आपको चूहों से बचने के लिए कुछ उपाय करने होंगे और आज इन्हीं के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। आइये बताते हैं कि आपको किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आपकी गाड़ी में चूहे ना आए?

इन गलतियों से कार में आते है चूहे

  • अपनी कार को लंबे समय तक गैराज या गली में खड़ा रखते हैं तो समय-समय इनकी जांच करनी चाहिए। चाहे आप इसे चलाते ना हो लेकिन एक-दो हफ्ते में इसके साफ सफाई जरूर करनी चाहिए। इससे वक्त रहते आपको कार में चूहे होने का पता चल जाएगा।
  • अपनी कार में खाने पीने की चीज नहीं रखनी चाहिए और अगर रखी है तो उन्हें खा लेना चाहिए। कार में कोई खाने पीने का सामान गिर जाता है तो उसे तुरंत साफ कर देना चाहिए। अक्सर खाने की खुशबू से भी चूहे कार में आ जाते हैं।
  • आप अगर अंधेरे में कार खड़ी करते हैं तो वहां छोटा बल्ब लगा देना चाहिए। अंधेरा देखकर चूहे वहां छुपने की कोशिश करते हैं। पार्किंग एरिया में छोटा बल्ब लगा देने से गाड़ी में चूहे के जाने की संभावना कम हो जाती है।

इसे चूहे को कार से भगाएं

अगर आप चूहों को कार से भगाना चाहते हैं तो इसके बूट स्पेस में नैफ़्थलीन बॉल्स को रख देना चाहिए या फिर आप इन्हें गाड़ी में भी रख सकते हैं। कार के इंजन में अनडाइल्यूटेड फिनाइल छिड़कने से भी चूहों से छुटकारा मिल सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

टोबैको कंज्यूम करने से इंसान को कैंसर हो जाता है लेकिन आप इसके पत्तों का गुच्छा बनाकर अपनी कार के इंजन के पास रख सकते है। आप चाहे तो इन्हे कार की डिग्गी मे भी रख सकते है।

रेट रिपलेंट स्प्रे और मशीन

इसके अलावा चूहे भगाने के लिए आप रेट रिपलेंट स्प्रे या मशीन का इस्तेमाल कर सकते है, जो आपको ऑनलाइन मिल जाएगी। इस स्प्रे को यूज करते समय बच्चों और बूढ़ो को दूर रखना चाहिए। ये बहुत खतरनाक हो सकता है। रेट रिपलेंट मशीन को कार के इंजन के पास रखें, इससे निकले अल्ट्रासोनिक साउंड चूहों के कार से निकलने पर मजबूर कर देता है।