PM Modi Car Collection : देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा बहुत बड़ा होता है और उनकी सुरक्षा के लिए काफिले में कई लग्जरी कारें मौजूद होती हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सामान्य कारों के बजाय बहुत ही खास कारों का इस्तेमाल किया जाता है।
नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री की शपथ ले चुके हैं. और इसके साथ ही वह दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों के कलेक्शन का इस्तेमाल कर पाएंगे। आइये आज आपको बताते हैं कि पीएम मोदी की सुरक्षा में कौन-कौन सी कारें शामिल है?
Range Rover Sentinal
अक्सर पीएम मोदी को टाटा के स्वामित्व वाली ब्रिटिश वाहन निर्माता की ओर से ऑफर की Range Rover Sentinal में सफर करते हुए देखा जाता है। इसका टायर पंचर होने के बाद भी 80 किमी की स्पीड से 50 किमी तक जा सकती है।
इसमें 5.0 लीटर का सुपरचार्ज V8 इंजन दिया गया है जो 375 हॉर्स पावर की ताकत से चलता है। ये 10.4 सेकंड में 0 से 100 की स्पीड पकड़ लेती है। 193 kmph की टॉप स्पीड वाली इस SUV की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है।
Toyota Land Cruiser
प्रधानमंत्री मोदी के काफिले में टोयोटा की लैंड क्रूजर भी शामिल है। इसमें दमदार इंजन और बेहतरीन बॉडी दी गई है और पीएम की सुरक्षा के लिहाज से कई बदलाव भी किए गए हैं। इसमें खास तरफ का सुरक्षा कवच दिया गया है। इसमें 4.5 लीटर की क्षमता का इंजन दिया जाता है जिससे 260 हॉर्स पावर और 650 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।
Mercedes MayBech S650
साल 2021 में जब पीएम मोदी रूस के राष्ट्रपति से मुलाकात करने जा रहे थे तब पहली बार उन्हें जर्मन कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज़ की MayBech S650 में देखा गया था। इसमें 6.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 630 हॉर्स पावर के साथ आता है। जानकारी के अनुसार इसमें VR-10 स्तर की सुरक्षा दी गई है। दुनिया की सबसे मजबूत कारों में से पीएम मोदी की Mercedes MayBech S650 की कीमत करीब 12 करोड़ रुपये है।
BMW 7 Series Li
प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में मर्सिडीज़ के अलावा BMW की 7 Series Li को भी तैनात किया गया है। साल 2001 में हुए संसद हमले के बाद इसे सुरक्षा में लगाया गया है। 2002 से यही कार अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह की सेवा में भी रह चुकी है। यह कार एके-47 की गोलियों के अलावा ग्रेनेड के हमले से भी पीएम को सुरक्षित रख सकती है। इसके साथ ही इसमें रासायनिक हथियारों से बचने के लिए ऑक्सीजन टैंक को भी लगाया गया है। हमले के दौरान अगर यह कार पंचर भी हो जाए तो इसे आसानी से कई किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।