TVS Motor ने iQube E-Scooter के लिए जारी किया रिकॉल, अब Free में रिपेयर करेगी कंपनी

TVS Motors : आजकल लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बारे में ज्यादा सोच रहे है। इसी लिस्ट में TVS Motors भी शामिल है जो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube को लेकर ग्राहकों की पसंदीदा कंपनी बनी हुई है। लेकिन हाल ही में कंपनी ने अपने मशहूर इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube के कुछ चुनिंदा मॉडल को वापस मंगा लिया है।

कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस लिस्ट में वे iQube स्कूटर शामिल है जिनका निर्माण 10 जुलाई 2023 से लेकर 9 सितंबर 2023 के बीच में हुआ है।

बता दें कि कुछ दिन पहले एक ग्राहक अपने TVS iQube की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें उसका चेसिस टूटा हुआ है। जब वो इसकी सर्विस करवाने नजदीकी शोरूम में गया तो उसे ऐसे ही ओर मामले देखने को मिले। इस घटना के कुछ दिन बाद ही कंपनी ने रिकॉल के आदेश जारी किए है।

TVS Motors ने इस बार में बयान जारी करते हुए कहा कि ये एक स्वैच्छिक रिकॉल है ताकि स्कूटर के ब्रिज ट्यूब की दोबारा जाँच की जा सके। इससे ये सुनिश्चित किया जा सके कि लंबे समय तक उपयोग के दौरान वाहन की सवारी और हैंडलिंग अच्छी रहे।

कंपनी इस रिकॉल से प्रभावित ग्राहकों से खुद ही संपर्क करेगी। इसके अलावा अगर जरूरत पड़ती है तो वाहन पार्ट्स की मरम्मत और रिप्लेसमेंट की सुविधा फ्री होगी। लेकिन कंपनी ने इस रिकॉल की स्पष्ट जानकारी नहीं दी है कि आखिर ऐसा क्यों किया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

TVS iQube अलग-अलग बैटरी पैक और वेरिएन्ट में आता है। इसकी कीमत की शुरुआत 94,999 रुपये (एक्स शोरूम) से होती है। इसमें सबसे बड़ा बैटरी पैक 5.1 kWh का है जो सिंगल चार्ज में 150 किमी से ज्यादा रेंज देता है।