Maruti Swift को मात्र 1 लाख के डाउन पेमेंट पर बनाएं अपना, जानें- पूरा प्लान…

New Maruti Swift on EMI : अगर आप भी अपने लिए कोई एक छोटी सी कार खरीदना चाहते है और आपको Maruti की नई Swift पसंद आ रही है तो इसे आसान किस्तों पर खरीदने का अच्छा मौका है।

Maruti Suzuki Swift को कीमत, माइलेज और स्पोर्टी लुक के कारण मिडिल क्लास परिवार काफी ज्यादा पसंद करते है। आइये आपको भी बताते है कि आप नई Maruti Suzuki Swift को आसान EMI पर कैसे ले सकते है और इसके लिए हर महीने कितने रुपये देने होंगे?

इंजन और माइलेज

नई Maruti Swift में आपको 1197cc का इंजन दिया गया है जो 80.46 bhp की पावर और 111.7 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ आपको ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि नई Swift आपको 25.75 kmpl का माइलेज देती है।

कितनी है कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नई Maruti Suzuki Swift के बेस मॉडल LXi की एक्स शोरूम प्राइस 6.49 लाख रुपये है जबकि इसकी ऑन रोड़ प्राइस 7,31,069 रुपये हो जाती है।

कितना डाउन पेमेंट और EMI

अगर आप इसे फाइनेंस पर खरीदना चाहते है और 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट देते है तो अगले 5 साल के आपको हर महीने 15,945 रुपये की EMI देनी होगी।