Maruti Car Price : मारुति सुजुकी ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल सभी AGS (AMT) मॉडल की कीमत में कटौती करने का फैसला लिया है। इन मॉडल्स में बलेनो, फ्रोंक्स, डिजायर, वैगन आर, इग्निस, सेलेरियो, एस-प्रेसो और ऑल्टो K10 AMT जैसे नाम शामिल है, जिनकी कीमत 5,000 रुपये तक कम की गई है।
इस लिस्ट में केवल नई लॉन्च की गई Maruti Swift AMT शामिल नहीं है। इन कारों में ब्रेजा, अर्टिगा, XL6, इनविक्टो, ग्रैंड विटारा, जिम्नी और सियाज आदि शामिल नहीं है। कीमतों में कटौती 1 जून 2024 से लागू होगी।
मई 2024 में Maruti की मिनी और कॉम्पैक्ट साइज की कारों की बिक्री में गिरावट आने के बाद ये कटौती की गई है। कंपनी के मिनी सेगमेंट में Alto K10 और S Presso शामिल है। इसकी बिक्री में साल दर साल 19% की कमी हुई है। ये बिक्री 9902 यूनिट ककी रही है।
जबकि, कॉम्पैक्ट साइज की बात करें तो मई 2024 में गिरावट सालाना स्तर पर 4.5% रही है और इस तरह कुल 68,206 यूनिट्स की बिक्री हुई है। मारुति के कॉम्पैक्ट सेगमेंट में Celerio, WagnoR, Baleno और Swift शामिल है।
Maruti का अगला ड्रीम एडीशन होगा लॉन्च
अब Maruti अपनी Alto K10, S Presso और Celerio का ड्रीम एडीशन लॉन्च करेगी। हर मॉडल की कीमत 4.99 लाख रुपये होगी।