Car Tyre in Summer : इस भयंकर गर्मी के मौसम में आम आदमी काफी परेशान है और ऐसे में उसे गाड़ियों का भी पूरा ध्यान रखना पड़ रहा है। इस गर्मी के मौसम में गाड़ियों का इंजन और टायर भी जल्दी गर्म हो जाते हैं।
इसलिए गाड़ी के टायरों की भी देखभाल भी बहुत जरूरी है। गाड़ी चलाते समय टायर में हवा और लोड का पूरा ध्यान रखना पड़ता है, नहीं तो बीच में एक्सीडेंट हो सकता है और टायर गर्मी के कारण फट भी सकते हैं। आइये आपको बताते हैं कि टायरों को लेकर आपको क्या सावधानी रखनी चाहिए?
कब बदलें टायर
अगर गाड़ी का टायर 40,000 किमी से ज्यादा चल चुका है तो इसे बदल देना चाहिए। टायर पर बने खांचे (ट्रेड) की गहराई 1.6mm रह जाए तो भी टायर को बदल देना चाहिए। वैसे किसी भी टायर उम्र 5 साल होती है। टायर को घिस जाने और उस पर दरार दिखने पर इसे बदल देना चाहिए।
ओवरलोडिंग ना करें
इसके अलावा कभी भी अपनी गाड़ी को ओवरलोड नहीं करना चाहिए क्योंकि इसका सारा वजन टायरों पर ही पड़ता है। आपको हमेशा वाहन की कैपेसिटी के अनुसार ही उसमें वजन रखना चाहिए। इसके अलावा हर 5000 किलोमीटर के बाद व्हील अलाइनमेंट चेक कराते रहना चाहिए।
टायर की देखभाल जरूरी
आपको हर हफ्ते टायर की हवा जरूर चेक करनी चाहिए और उसे तय सीमा में ही रखना चाहिए। कम या ज्यादा हवा भी टायर को नुकसान पंहुचा सकती है। ज्यादा हवा होने से गाड़ी का बैलेंस बिगड़ सकता है, जबकि नाइट्रोजन एयर का इस्तेमाल टायर के लिए फायदेमंद हो सकता है।