Hero Xoom Combat Edition : हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की लगातार अपनी पोर्टफोलियो के विस्तार में लगा हुआ है. वहीं कुछ समय पहले ही मार्केट में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की Xoom Scooter की एंट्री हुई थी. जिसे लोगों के बीच काफी पसंद किया गया, लेकिन अब इसी बीच कंपनी ने Xoom को नए Combat Edition में लॉन्च कर दिया गया है. आइए इसके बारे में और डिटेल से जानते हैं.
इंजन भी दमदार
कंपनी ने इसमें मैकेनिकल को लेकर कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है. जिसमें 110.9cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लैस किया गया है, जो पावरट्रेन 7,250Rpm पर 8.05bhp और 5,750rpm पर 8.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
मिलता है बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम
वहीं इसमें सस्पेंशन के लिहाज से आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे सिंगल शॉक एब्जॉर्बर दिया हुआ है और बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस के लिए आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक और कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) स्टैण्डर्ड सिस्टम दिया है.
फीचर्स भी बेजोड़
कंपनी ने इस स्कूटर को सिग्नेचर LED DRLs के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, एच-शेप्ड LED टेललाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल कंसोल और शामिल है.
देखें कीमत
हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की Xoom स्कूटर को नए Combat Edition को कंपनी ने 80967 रुपये एक्स-शोरूम के साथ मार्केट में पेश किया है. हालांकि, अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख और बुक कर सकते है.