Toll Charge Increased : NHAI ने पुरे देश में Toll Tax में 5 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। आज से ये नया नियम लागू कर दिया गया है जिससे आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ चुका है। NHAI द्वारा टोल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी 1 अप्रैल से होने वाली थी लेकिन लोकसभा चुनावों के कारण इस वार्षिक बढ़ोतरी को रोक दिया गया था।
वार्षिक संशोधन औसतन 5% के दायरे में रहता है। टोल शुल्क में यह बदलाव थोक मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति में बदलाव से जुड़े रेट्स को संशोधित करने की वार्षिक प्रक्रिया का हिस्सा है।
वेबसाइट पर देख सकते है नई दरें
आपको बता दें, नेशनल हाईवे नेटवर्क पर कुल 855 उपयोगकर्ता शुल्क प्लाजा है और इन पर राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क (दरों का निर्धारण और संग्रहण) नियम, 2008 के अनुसार उपयोगकर्ता शुल्क लगाया जाता है।
आप चाहे तो NHAI की वेबसाइट या NHAI के ऐप पर जाकर अलग-अलग टोल प्लाजा की नई टोल टैक्स की रेट पता कर सकते है। सरकार द्वारा सड़कों के निर्माण, रखरखाव, यातायात मैनेजमेंट और सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए लोगों से टोल टैक्स लिया जाता है।
टोल टैक्स भुगतान के तरीके
आप चाहे तो टोल प्लाजा पर टैक्स कैश में भी भुगतान कर सकते है, लेकिन फास्टैग की तुलना में ये दोगुना देना पड़ता है। वहीं, FasTag एक इलेक्ट्रॉनिक टोल भुगतान प्रणाली है, जिससे आपको टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ती है।
इससे आपका बैंक खाता जुड़ा रहता है और FasTag आपके व्हीकल की विंडस्क्रीन पर लगा होता है। आप इसे बैंक, ऑनलाइन या एनएचएआई टोल प्लाजा से खरीद सकते हैं। FasTag होने पर आपको टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं होती।