Ford Endeavour की इंडियन मार्केट में वापसी की खबर तेज हो गई है. इसी बीच खबर निकाल कर सामने आ रही है कि कंपनी की Ranger Pickup Truck को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. वहीं, खबर ये भी है की नई एवेंडर की टेस्टिंग के साथ-साथ इस फ्लैटबेड ट्रक की भी टेस्टिंग चल रही है. उम्मीद लगाया जा रहा है कि दोनों की एंट्री भारतीय मार्केट में एक साथ होने वाली है.
टेस्टिंग के दौरान दिखी Ranger Pickup Truck की पहली झलक
Ford Ranger निर्माता अपनी पोर्टफोलियो में सबसे छोटा पिकअप लाने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में अपकमिंग एवेंडर एसयूवी के साथ इसे भी देखा जा सकता है. अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि एवरेस्ट और रेंजर चेन्नई में किस लिए ले गए हैं. लेकिन कहां जा रहा है की टेस्टिंग चल रही है और दोनों वाहन प्लाट में ही मौजूद हैं.
कितने हैं वेरिएंट और ऑप्शन?
ग्लोबल मार्केट में फोर्ड रेंजर को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसमें 2.3 लीटर इकोबूस्ट 3.0L इकोबूस्ट आउट 2.7L इकोबूस्ट शामिल है. जिसमें 2.3 लीटर यूनिट 266बीएचपी का पावर और 420एनएम का पिकअप जनरेटर करता है. जबकि 3.0 लीटर यूनिट और यह 399बीएचपी का पावर और 583एनएम रेट किया गया है. वहीं कीमत और खास फीचर्स के बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की गई है इस बारे में कुछ कहना काफी जल्दबाजी होगा.