Yamaha MT 15 V2 एक शानदार प्रदर्शन वाली मोटरसाइकिल है, जिसके फ्रंट और रियर में ड्यूल चैनल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. तो अगर आप यामाहा की इस बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं और बजट कम तो आज हम बाइक देखो की वेबसाइट पर चल रहे ऑफर के बारे में बताने वाले हैं जहां से आप इस शानदार बाइक को 5,690 रुपए की मंथली EMI पर खरीद सकते हैं. आइए आगे इस खास ऑफर के बारे में जानते हैं..
कलर ऑप्शन
यह बाइक कुल 6 कलर ऑप्शंस डार्क मैट ब्लू कलर, मेटेलिक ब्लैक, रेसिंग ब्लू, स्यान स्टॉर्म, साइबर ग्रीन, मेटेलिक ब्लैक,आइस फ्लुओ वर्मिलियन, डार्क मैट ब्लू, और ब्लैक मेटेलिक शामिल है.
इंजन
इस मोटरसाइकिल में 155cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक SOHC 4-वॉल्व इंजन से लैस है जो वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन (VVA) टेक्नोलॉजी के साथ आता आती है. जो 18.4 पीएस की पावर और 14.1 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा इसमें 6-स्पीड कॉन्स्टेंट मैश गियरबॉक्स जोड़ा गया है.
फीचर
Yamaha MT 15 V2 मोटरसाइकिल में एलईडी हेडलाइट व टेललाइट, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, वीवीए इंडिकेटर, एलईडी पोज़िशन लाइट, डिजिटल फ्यूल गॉज, डिजिटल स्पीडोमीटर व टैकोमीटर, फ्यूल कंज़म्प्शन इंडिकेटर, गियर पोज़िशन इंडिकेटर, साइडस्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं.
कीमत और EMI प्लान
वहीं, Yamaha MT 15 V2 को कंपनी ने मार्केट में 1.68 लाख रुपये की शुरुआती कीमत से लेकर 1.74 लाख रुपए एक्स शोरूम तय किया है, लेकिन अगर आपका बजट नहीं है तो आप इसे 36 महीनो के लिए 9.7% की दर से 5,690 रुपये प्रति माह ईएमआई पर घर ला सकते हैं.