Hexa Flying Car : देश भर में ट्रैफिक की समस्या हर रोज झेलने को मिलती है. जिसकी वजह से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में तमाम बड़ी-बड़ी कंपनियां अलग-अलग देश में एडवांस्ड फीचर्स के साथ नई टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल करते हुए मार्केट में अब इस समस्या को दूर करने के लिए फ्लाइंग कार लॉन्च करने की तैयारी में लग चुकी है. ऐसे में इसी बीच टोक्यो में आयोजित एक के दौरान Hexa Flying Car को पेश किया है. तो आइए इसके बारे में और डिटेल से समझ लेते हैं.
इस कंपनी ने पेश की फ्लाइंग कार
दरअसल, इस फ्लाइंग कार को US कंपनी Lift Aircraft Inc की ओर तैयार किया है. इसमें सिंगल सीट ऑप्शन और यात्रियों के बैठने के लिए कंफर्ट सीट दिया जाएगा. इसके अलावा इसमके ऊपरी हिस्से में 18 प्रोपेलर दिया हुआ है जो इस कार को हवा में एडस्ट करने में मदद करता है.
ये है खासियत
वहीं, इस फ्लाइंग कार की सबसे अच्छी बात है कि इससे हम ऊपर आसमान में और नीचे पानी में भी लैंड करवा सकते हैं. इसके अलावा इस फ्लाइंग कार को तैयार करने के लिए भारतीय कार निर्माता महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स भी तेजी से लगे हुए हैं.