Pulsar F250 vs Hero Karizma : आजकल के युवा हाई पावर वाली और स्टाइलिश बाइक काफी पसंद करते हैं जिनमें उनको शानदार फीचर्स मिलते हैं। ऐसे में कई सारी कंपनियां है जो स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक वाली बाइक बनाती हैं। लेकिन आज हम बात करने वाले हैं Pulsar F250 और Hero Karizma के बारे में और बताने वाले है कि इनमे से कौनसी ज्यादा पावरफुल है? आइये जानते है इनका कंपैरिजन…..
मिलेगी 130 की टॉप स्पीड
अब लोग बाजार में नई लॉन्च हुई Bajaj Pulsar F250 की तुलना Hero Karizma XMR से कर रहे है। आपको बता दें Bajaj की नई बाइक में 130 kmph की टॉप स्पीड मिलती है और रेन, रोड़ और ऑफ़रोड़ तीन मोड़ दिए गए है। इसमें टर्न बाय टर्न इंडिकेटर और LED लाइट भी मिलती है।
249cc सिंगल सिलेंडर इंजन
Bajaj की Pulsar F250 में आपको 249cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 24.1 hp की पावर पर 8750 rpm और 21.5 Nm के टॉर्क पर 6500 rpm जनरेट करता है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 1.49 लाख रुपये और ये 39 kmpl का माइलेज देती है। इसमें डिजिटल कंसोल, स्प्लिट सीट और हाई एग्जास्ट मिलता है।
Hero Karizma देगी 35 kmpl माइलेज
Hero Karizma में 210cc का सॉलिड इंजन दिया गया है जो आपको 35 kmpl का माइलेज भी देती है। इसका फ्यूल टैंक 11 लीटर का है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1.79 लाख रुपये से शुरू होती है।