Mahindra XUV 3XO : महिंद्रा ने एक्सयूवी 3एक्सओ (Mahindra XUV 3XO) को भारतीय कार मार्केट में नए डिजाइन और फीचर के साथ लॉन्च कर दिया गया है. अगर आप इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं लेकिन आपका बजट इसकी जितना नहीं है तो आज हम आपके लिए एक खास ऑफर लेकर आयें हैं जहां से आप इसे केवल 50, 000 रुपए की डाउन पेमेंट पर घर ला सकते हैं. तो आइये इस ऑफर के बारे में जानते हैं..
Mahindra XUV 3XO के इंजन
Mahindra XUV 3XO में 3 इंजन ऑप्शन मिल जाते हैं जिसमे एक 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस जो 110 पीएस की पॉवर और 200 एनएम का आउट पुट जनरेट करता है और दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन जो117 पीएस की पॉवर / 300 एनएम और अगला 1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल इंजन जो 130 पीएस पॉवर 250 एनएम का आउटपुट जनरेट करता है. इसके अलावा इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड और दोनों टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक व डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड एएमटी की चॉइस दिया हुआ है.
Mahindra XUV 3XO के माइलेज
Mahindra XUV 3XO के माइलेज की बात करें तो इसका 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल मैनुअल लगभग 18.89Kmpl, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल ऑटोमेटिक 17.96 Kmpl, 1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल मैनुअल लगभग 21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है.
Mahindra XUV 3XO के फीचर
Mahindra XUV 3XO में ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले जिसमे एक इंफोटेनमेंट और एक इंस्ट्रूमेंट दिया है, क्रूज कंट्रोल, एलेक्सा कनेक्टिविटी, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और ड्यूल-जोन एसी, वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें सेगमेंट पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर मिल जाते हैं.
सेफ्टी के लिहाज से
वही पैसेंजर की सुरक्षा को देखते हुए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), रियरव्यू कैमरा, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), लैन-कीप असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और 360 डिग्री कैमरा, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.
कीमत और ऑफर
Mahindra XUV 3XO की कीमत 7.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है और 15.49 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती हैं. इसके अलावा अगर आपका बजट नहीं है तो आप इसे 50 हजार रुप्य्र की डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं, लेकिन आपको 36 महीने Rs 20,762 की किस्त जमा करनी होगी.