लॉन्च हुआ Mahindra Scorpio-N का Adventure Edition, ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर धड़ल्ले से चलेगी..

Mahindra Scorpio N Adventure Adition : भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के अंदर अपना Scorpio N का नया एडवेंचर एडीशन पेश किया है। नया एडवेंचर एडिशन टॉप-स्पेक Z8 फोर-व्हील ड्राइव वेरिएंट पर बेस्ड है और इसमें अन्य कई अपडेट भी किए गए है। ताकि ये उबड़ खाबड़ रास्तों पर भी आसानी से चल सके। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से…..

किए गए है अपडेट

Mahindra Scorpio N Adventure एडिशन में ज्यादातर बदलाव बाहरी हिस्से में किए गए है। इसमें फ्रंट और रियर में नए ऑफ़-रोड़-स्पेक बंपर दिए है जो अप्रोच और डिपार्चर एंगल को बेहतरीन बनाते है। नए बंपर छोटे है और ऊपर की तरह है जिनमें टो बार, हाई लिफ्ट जैकिंग पॉइंट, रिकवरी हुक, एक विंच और एक्सेसरी लाइट भी दी गई है।

इंजन और परफॉरमेंस

साउथ अफ्रीका में पेश की गई नई Scorpio N एडवेंचर एडिशन बिलकुल भारतीय मॉडल जैसी ही है। इसमें 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन लगा है, जो 172 bhp और 400 Nm का पीक टॉर्क देता है। इसमें केवल 6-स्पीड AMT दिया गया है। इसमें 4 व्हील ड्राइव के साथ नॉर्मल, ग्रास, ग्रेवल, स्नो, मड और सैंड जैसे टेरेन मोड दिए गए है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-लॉकिंग डिफरेंशियल, हिल डिसेंट कंट्रोल, मैकेनिकल रियर-लॉकिंग डिफरेंशियल और हिल होल्ड जैसे फीचर्स भी दिए गए है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डिज़ाइन

नई Scorpio N Adventure में आपको 18 इंच अलॉय व्हील, जिनमें बड़े प्रोफाइल वाले ऑल टेरेन टायर है। इन्हे कंट्रोल करने के लिए एक्स्ट्रा क्लैडिंग दी गई है। इसमें रूफ रैक भी दी गई है, जो बाहरी हिस्से को मजबूती देती है।