TVS Apache : हाल ही में TVS ने अपनी Apache RTR 160 और Apache RTR 160 4V के ब्लैक एडिशन को लोगों के लिए पेश किया है। इन दोनी बाइक में ही आपको ऑल ब्लैक पेंट स्कीम देखने को मिलेगी। इसमें अन्य कोई भी कॉस्मेटिक और फीचर अपडेट नहीं किया गया है।
क्या है ब्लैक एडीशन में अलग?
इस मॉडल में एक्सटीरियर पार्ट्स पर मिनिमम ग्राफिक्स और इससे टैंक पर उभरे हुए TVS लोगो खुद को अलग बनाते है। इसके साथ ही नए ब्लैक एडीशन में ब्लैक आउट एग्जास्ट भी दिया गया है। Apache RTR 160 2V का ब्लैक एडिशन बेस वेरिएंट पर आधारित है, जिसमें रियर डिस्क और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स नहीं है।
खासियत
TVS Apache RTR 160 4V ब्लैक एडिशन भी बेस वेरिएंट पर आधारित है और इसमें रियर डिस्क नहीं है। ये दोनों ही मॉडल निडर भावना को प्रदर्शित करते है। इसमें 3 राइडिंग मोड़ दिए गए है। एक LED हेडलैंप और टेललाइट, गलाइड थ्रू टेक्नोलॉजी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वॉइस असिस्ट के साथ स्मार्टएक्सोनेट सहित कई सारे फीचर्स दिए गए है।
इंजन और पावर
TVS Apache RTR 160 में 159.7cc का टू-वॉल्व, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 15.8 bhp की पावर और 13.85 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। जबकि TVS Apache RTR 160 4V में 159.7cc का फोर वॉल्व, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 17.31 bhp की पावर और 14.73 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोनों ने 5 स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है।
कितनी है कीमत
नए TVS Apache RTR 160 ब्लैक एडिशन की कीमत 1.20 लाख रुपये है, जबकि TVS Apache RTR 160 4V ब्लैक एडिशन की कीमत 1.25 लाख रुपये है। दोनों ही दिल्ली की एक्स शोरूम प्राइस है।