गरीब आदमी के लिए बेस्ट है यह छोटी Electric Car, कीमत है बस 2 लाख रुपये, जानें-

Yakuza Karishma Electric Car : अगर आप भी इलेक्ट्रिक कर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है किसी खुशखबरी से काम नहीं होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि अब आप 1 से 2 लाख रुपये में इलेक्ट्रिक कर खरीद सकते हैं जिसका मॉडल टाटा नैनो जैसा प्रतीत होता है। ये Yakuza Karishma EV कार है जो आपके बजट में रहेगी। आइये जानते है इसकी पूरी डिटेल्स…..

कैसी है मोटर

Yakuza Karishma EV में आपको 1250W की मोटर दी गई है और इसके साथ 1 साल की वारंटी भी दी गई है। इसकी टॉप स्पीड में 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है जिसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कोई जरूरत नहीं है।

बैटरी और रेंज

ये इलेक्ट्रिक कार 60V 45Ah बैटरी पैक के साथ आती है, इसे टाइप 2 चार्जर से पावर दी जा सकती है। एक बार सिंगल चार्ज में ये आपको 60 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। इसमें नॉर्मल शॉक ऑब्जर्वर दिए गए है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या है फीचर्स

Yakuza Karishma EV में आपको पावर विंडो, ओडोमीटर, स्टार्ट-स्टॉप बटन, पावर स्टीयरिंग, छोटी डिजिटल स्क्रीन, फॉरवर्ड और रिवर्स मोड चुनने के लिए रोटरी गियर नॉब दिया गया है। पीछे एक एग्जास्ट, ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, हेडलाइट्स पर LED DRL, दो हैलोजन बल्ब, कार के चार्जिंग पोर्ट को फ्लिप-की, की मदद से खोला जा सकता है।

कितनी है कीमत

Yakuza Karishma EV की कीमत लगभग 1 से 2 लाख रुपये के बीच में हो सकती है। लेकिन इस कीमत में बदलाव हो सकता है।