Used Hyundai i10 Sportz Cars : इन दिनों गर्मी तेजी से कहर ढाह रही है. ऐसे में सड़कों पर टू-व्हीलर से चलना बेहद मुश्किल हो गया है। लेकिन कार से चलने वाले लोगों के लिए यह गर्मी किसी काम की नहीं यानी कि लोगों को इस गर्मी से कोई मतलब नहीं है, क्योंकि वो आराम से अपनी कार में ऐसी चालू कर अपने ऑफिस या अन्य काम के लिए निकल जाते हैं.
वहीं जिन लोगों के पास कर नहीं है तो उनके लिए या गर्मी बेहद मुश्किल का समय है तो अगर आप एक बाइक की कीमत में खरीदना चाहते हैं और इस गर्मी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज के लिए हम आज एक ऐसा खास ऑफर लेकर आए हैं जहां से आप Hyundai i10 Sportz 2013 मॉडल को 2.92 लाख रुपए से कम कीमत में खरीद सकते हैं. आइए इस ऑफर के बारे में जानते हैं..
Hyundai i10 Sportz 2013 मॉडल
दरअसल, Cardekho की वेबसाइट पर अभी के समय में Hyundai i10 Sportz 2013 मॉडल को 2.92 लाख रुपए के साथ पेश किया गया है. इसे अब तक कुल 37,955 किलोमीटर तक चला जा चुका है और इसी खरीदने के लिए आपको मुंबई जाना होगा. वहीं अगर आप इतना बजट नहीं दे पाते हैं तो आप के लिए EMI की सुविधा दी गई है, जहां से आप केवल 23,658 रुपए की क़िस्त पर खरीद सकते हैं.
इस कार में क्या खास ?
Hyundai की ये कार पेट्रोल इंजन से लैस है जो 1197cc इंजन के साथ मार्केट में आती है. इसके अलावा इसमें आसानी से 5 लोगों के बैठने की जगह के साथ ये फर्स्ट ऑनर कार है. कंपनी ने इसे एसी और पावर स्टेयरिंग जैसे कई खास फीचर्स से लैस किया है.
नोट:- ध्यान रखिए एक सेकंड हैंड गाड़ी खरीदने समय आप उसके माइलेज उसके कागज और उसकी कीमत के अलावा उसके असली मालिक के बारे में जानकारी जरूर ले लें. अन्यथा आपके साथ कभी भी बड़ा धोखा हो सकता है और इस साल में कर सकते हैं. ।