खरीदनी है 7-सीटर तो रहे तैयार! मार्केट में जल्द लॉन्च होगी Hyundai Alcazar Facelift…

Hyundai Alcazar Facelift : इस समय भारतीय बाजार में 7 सीटर SUV सेगमेंट में कई सारी नई कारें आ रही है। इसी तरह अब Hyundai ने भी मार्केट में आगे बढ़ते हुए नई Alcazar Facelift लाने की तैयारी कर रही है। इसे टेस्टिंग के दौरान साउथ कोरिया में देखा गया था। इसे देखकर कई सारे फीचर्स और अन्य जानकारी के बारे में पता चला है, जिसे सितंबर-अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है।

नई Alcazar का डिज़ाइन

नई Hyundai Alcazar Facelift के फ्रंट को रिडिजाइन किया गया है और इसमें लगभग Creta जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। यूनिक डिज़ाइन के अलॉय व्हील, चौकोर LED लैंप, चौड़ा फ्रंट ग्रिल, ड्यूल ट्रिप एग्जास्ट सिस्टम, LED टेललाइट्स दी गई है।

मिलेंगे ये फीचर्स

नई Alcazar Facelift में आपको 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और इतना ही बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम 360 डिग्री व्यू कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के अलावा फ्रंट बम्पर में राडार, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कैसा होगा इंजन

Hyundai Alcazar Facelift में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा। जिसमें 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक और 7 स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। ये सेटअप मौजूदा Alcazar में भी है।

कितनी होगी कीमत

वर्तमान में Hyundai Alcazar की कीमत 16.78 लाख रुपये से लेकर 21.28 लाख रुपये तक है, जो कि एक्स शोरूम प्राइस है। लेकिन नए मॉडल की कीमत इससे थोड़ी ज्यादा होगी जो लॉन्चिंग के समय अनाउंस की जाएगी। इसका मुकाबला Tata Safari, MG Hector Plus और Mahindra XUV700 जैसी कारों से होगा।