Delhi-Dehradun Expressway : देश में दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का काम तेजी से चल रहा है और इस साल दिसंबर तक इसके पूरा होने की उम्मीद की जा रही है। इसी के साथ ये एक्सप्रेस-वे रफ्तार का मजा देने के साथ ही आपको जंगल सफारी का भी मजा देगा। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे पर यूपी के गणेशपुर से लेकर देहरादून के आशाधरोड़ी तक का अधिकतर हिस्सा राजाजी नेशनल पार्क से होकर गुजरता है।
राजाजी नेशनल पार्क के इस हिस्से पर जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए बरसाती नदी के ऊपर 12 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है। इसी के साथ यह एशिया का सबसे बड़ा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर बन जाएगा। NHAI के इंजिनियर रोहित पँवार ने बताया कि 90 फीसदी काम पूरा हो गया है और जुलाई में इसे शुरू कर दिया जायेगा।
दिल्ली में जून के अंत में खुलेगा
दिल्ली में पहले सेक्शन के तहत दो चरणों में काम हो रहा है जिसमें पहले चरण में अक्षरधाम से यूपी बॉर्डर तक 15.5 किलोमीटर और दूसरे चरण में यूपी बॉर्डर से बागपत के मवीकला तक एक्सप्रेसवे कॉरिडोर बन रहा है। इनमें पहले चरण का 95 फीसदी और दूसरे चरण का 97 फीसदी काम पूरा हो चुका है। जून के अंत में इसे लोगों के लिए खोल दिया जायेगा।
चार सेक्शन में चल रहा निर्माण कार्य
- पहले सेक्शन में दिल्ली के अक्षरधाम से लेकर बागपत के मवीकला तक है जिसका निर्माण कार्य चल रहा है।
- दूसरा चरण बागपत से सहारनपुर तक है, जहां पर बना रहे नए एक्सप्रेसवे का 60% काम पूरा हो चुका है।
- तीसरा क्षेत्र सहारनपुर से गणेशपुर तक है, जहां पर निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।
- चौथा और अंतिम क्षेत्र गणेशपुर से आशाधरोड़ी तक है और यहाँ का काम लगभग पूरा हो चुका है।