OLA S1X EMI : अगर आप भी Electric Scooter खरीदना चाहते हैं तो OLA इलेक्ट्रिक का S1X मॉडल सबसे सस्ता वेरिएंट है जिसकी कीमत 70,000 रुपये से भी कम है। इसे 2kWh और 3kWh बैटरी पैक में पेश किया गया है। अगर आपके पास पैसे नहीं है तो भी आप फाइनेंस पर इसे आसानी से खरीद सकते हैं। आईए जानते हैं इसकी रेंज, बैटरी पैक, फीचर्स और कीमत के साथ ही EMI डिटेल्स…
बैटरी और रेंज
OLA S1X में आपको 2kWh, 3kWh और 4kWh बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है। हम 2kWh बैटरी पैक वाले ईवी स्कूटर की बात करें तो इसमें सिंगल चार्ज पर 95 किमी रेंज और 85 kmph की टॉप स्पीड मिलती है।
फीचर्स और स्पेशफिकेशन
इसके फ्रंट में आपको LED लाइट्स, 4.3 इंच LED IP, क्रूज कंट्रोल, टेलीस्कॉपिक फोर्क, रियर ड्यूल शॉक्स, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, फिजिकल की, फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक, रिवर्स मोड़ और साइड स्टैंड अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते है।
कीमत और EMI डिटेल्स
OLA S1X के 2kWh वेरिएन्ट की कीमत 69,999 रुपये (एक्स शोरूम ) है।इसमें आपको 2 EMI ऑप्शन दिए गए है। अगर आप 10,000 रुपये डाउन पेमेंट देते हैं तो आपको बाकी रकम 8% सालाना ब्याज दर से अगले 5 साल के लिए हर महीने 1217 रुपये की EMI देकर चुकानी होगी।
लेकिन, अगर आप जीरो डाउन पेमेंट देते हैं और इसमें फाइनेंस, इंश्योरेंस और RTO के अन्य खर्चे शामिल कर लिए जाये तो इसकी कीमत लगभग 80,000 रुपये तक होगी। जीरो डाउन पेमेंट पर इसे खरीदने के लिए आपको 8% ब्याज डर के हिसाब से 5 साल के लिए हर महीने 1,622 रुपये की EMI देनी होगी।