जल्द होगी लॉन्च New Maruti Swift CNG, खूब मिलेगा माइलेज, जानें- कीमत…

Maruti Swift CNG : हाल ही में मारुति सुजुकी में नई जनरेशन की स्विफ्ट लॉन्च की है जिसमें Z सीरीज वाला नया पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें नई स्टाइल और कई सारे नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। कर के सेफ्टी फीचर्स में अपडेट करते हुए इसके बेस मॉडल में 6 एयरबैग दिए गए हैं।

लेकिन अब अन्य कारों की तरह है Maruti Swift में भी CNG किट फिट किया जायेगा। जिसे कार के बूट स्पेस में फिट करेंगे। आइये जानते है Swift CNG के बारे में क्या है अपडेट…..

New Maruti Swift इंजन

नई Swift में आपको 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर इंजन मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ दिया गया है जो 24.80 kmpl का माइलेज देती है। जबकि इसका आटोमेटिक मॉडल 25.75 kmpl का माइलेज देती है। इसके पुराने मॉडल के मैन्युअल ट्रांसमिशन में 22.38 kmpl और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में 22.56 kmpl का माइलेज मिलता है। स्विफ्ट के पुराने K-सीरीज, 4-सिलेंडर इंजन की तुलना में नया 3-सिलेंडर इंजन 8bhp पावर और 1Nm टॉर्क कम जनरेट करता है।

New Swift CNG की कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपको बता दें, नई Maruti Swift की एक्स शोरूम प्राइस 6.49 लाख रुपये से लेकर 9.50 लाख रुपये के बीच में है। जबकि इसके CNG मॉडल की कीमत इससे 90,000 रुपये तक ज्यादा हो सकती है।

जबकि अब कंपनी नेक्स्ट जनरेशन कारों में HEV टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकती है जो सबसे पहले Maruti Suzuki Fronx के फेस लिफ्ट मॉडल में इस्तेमाल की जा सकती है। साल 2025 में शुरू होने वाली Maruti Fronx में HEV टेक्नोलॉजी में नया Z-सीरीज इंजन दिया जाएगा, जो 1.5kWh से 2kWh के बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगा।