Revolt RV 400 Electric Bike : भारतीय इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में Revolt RV 400 की डिमांड काफी देखी जा रही है. क्योंकि ये बाइक लोगों के उम्मीद से भी ज्यादा प्रदर्शन कर रही और इसमें कई खास फीचर्स भी दिए गए हैं.
जिसकी वजह से इसे लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है तो अगर आप भी एक नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहें हैं लेकिन आपका बजट नहीं है तो Revolt RV 400 को 16,000 रुपए की मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं. आइए जानते इस खास ऑफर के बारे में…
Revolt RV 400 बैटरी और रेंज
अगर RV400 में लगे बैटरी और रेंज की बात करें तो ये बाइक 5 किलोवॉट-ऑवर की मोटर और 3.24 किलोवॉट-ऑवर की स्वैपेबल लिथियम आयन बैटरी पैक से लैस है. वहीं रेंज के मामले में इस बाइक फुल चार्ज में 156 किलोमीटर तक चला सकते हैं..
Revolt RV 400 के फीचर्स
इसके अलावा इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो ई-सिम 4जी कनेक्टिविटी और इन-बिल्ट जियो फेंसिंग, मोबाइल के जरिए बाइक की लोकेशन ट्रेस, आर्टिफिशियल एग्जॉस्ट के साथ 4 टाइप की अलग-अलग एग्जॉस्ट साउंड के अलावा ऑन बोर्ड डायग्नोस्टिक और ओवर द एयर अपडेट का फीचर दिया गया है.
16,000 रुपए की कीमत में कैसे खरीदें ?
दरअसल, ये बाइक मार्केट में 98,999 रुपये के साथ लॉन्च हुई थी लेकिन इस समय इसकी कीमत को बढ़ाकर 1,03,999 रुपये एक्स-शोरूम कर दिया गया है. वहीं अगर आपके पास इतना बड़ा बजट नहीं है तो आप इसे 16,000 रुपए की डाउन पेमेंट के साथ खरीद सकते हैं. लेकिन इसके बाद आपको 38 महीने तक 3,999 रुपये ईएमआई के रूप में जमा करना होगा.