Ola का धंधा चौपट करने आ रही Hero की नई स्कूटर, कीमत होगी गरीबों के बजट में…

Hero Xoom : पिछले कुछ समय से Hero मोटर भी टू व्हीलर को अपडेट करने की योजना बना रही है और इसमें अभी Hero Mavrick को अपडेट करने का प्लान बनाया गया है। इसके बाद वो Hero Xoom को भी अपडेट करने की योजना बना रही है। आइये आपको बताते हैं कि Hero Xoom कौन-कौन से अपडेट किया जा सकते हैं?

कलर ऑप्शन में अपडेट

Hero Xoom फिलहाल पांच कलर ऑप्शन मैट एम्ब्रेक्स ऑरेंज, स्पोर्ट्स रेड, पर्ल सिल्वर व्हाइट और ब्लैक, पोलस्टार ब्लू में मौजूद है और इसमें दो नए कलर ऑप्शन और अपडेट किया जा सकते हैं।

फिलहाल 3 वेरिएन्ट मौजूद

फिलहाल Hero Xoom अपने LX, VX और ZX जैसे 3 वेरिएन्ट में मौजूद है। अब अपना नया वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है जिसका नाम भी अलग होगा। नए वेरिएंट में कंपनी फीचर्स भी अपडेट करेगी जिसमें की-लेस इग्निशन, रिमोट सीट ओपनिंग के साथ i-3s स्टॉप-स्टार्ट टेक्नोलॉजी, LED लाइटिंग, डिजिटल डिस्प्ले जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेवीगेशन, कॉल और SMS Alert की सुविधा मिलेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इंजन में कोई बदलाव नहीं

नए Hero Xoom में भी पुराने मॉडल की तरह 110.9cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलेगा जो 7,250rpm पर 8.05 bhp की पावर और 5,750rpm पर 8.7 Nm पीक टॉर्क जनरेट कर सकेगा। इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर डिस्क ब्रेक दिए जा सकते है।

कितनी होगी कीमत

Hero Xoom के मौजूदा वेरिएन्ट की कीमत 71,484 रुपये से लेकर 79,967 रुपये तक है। दोनों ही एक्स शोरूम प्राइस है। लेकिन नए वेरिएन्ट की कीमत इससे 5,000 रुपये तक ज्यादा हो सकती है।