Car Break Fail : आप चाहे अपनी गाड़ी का कितना भी ध्यान रखते हो लेकिन कई बार ऐसी कई परेशानी आ जाती है। ऐसा ही कुछ कार ब्रेक्स के साथ भी होता है। चाहे कार ब्रेक फैल होना आम बात ना हो फिर भी कई बार ऐसा हो सकता है।
ऐसे में आम आदमी गाड़ी चलाते हुए डर जाता है। लेकिन अगर आपके साथ भी ऐसा होता है और अचानक आपकी कार का ब्रेक फैल हो जाता है तो आपको घबराना नहीं है। ऐसी स्थिति में आपको क्या करना है वो हम आपको आज बताने जा रहे है।
- अगर कार के ब्रेक फेल हो जाये तो घबरायें नहीं बल्कि शांति से काम लें। ऐसे में आपको सोच समझकर और महत्वपूर्ण निर्णय लेना चाहिए।
- चाहे ब्रेक काम ना करें फिर भी उसे बार-बार दबाने पर रिस्पांस मिलने से कार की स्पीड कुछ हद तक कम हो सकती है।
- अगर कार मैन्युअल ट्रांसमिशन की है तो इंजन ब्रेक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए गियर डाउन करते जाएं जब तक इंजन RPM बहुत कम न हो जाये।
- अगर सारे ब्रेक फेल हो जाए तो धीरे से और सावधानी से इमरजेंसी ब्रेक लगाए। इस अचानक खींचने से कार फिसल सकती है और दुर्घटना हो सकती है।
- दूसरे साधनों को अलर्ट करने के लिए हॉर्न बजाते रहे।
- अगर मुमकिन हो तो कार को सड़क के किनारे लाने की कोशिश करें और सही जगह पहुंचने पर मदद बुलाए।
कार ब्रेक्स का रखें पूरा ध्यान :
- अपनी कार में हमेशा एक सेलफोन रखें ताकि इमरजेंसी में मदद बुला सके।
- कार के ब्रेक का मेंटेनेंस करते रहे और समय-समय पर मैकेनिक से भी जाँच करवाते रहे।
- ड्राइविंग करते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं ताकि कोई दुर्घटना होने पर आपकी जान बच सके।