Rs.3051 की आसान किस्त पर बहन को गिफ्ट करें ये Scooter, देती है 50Kmpl की माइलेज..

Suzuki Access 125 : भारतीय बाइक बाजार में जितना बड़ा मार्केट बाइक का है उसके करीब ही स्कूटर का भी मार्केट है. लोगों को अपने पसंद के अनुसार बाइक या स्कूटर खरीदने का भरपूर मौका मिलता है अब आप चाहे तो महंगे से महंगा बाइक या फिर सस्ते से सस्ता स्कूटर खरीद सकते हैं.

हालांकि, मार्केट में अलग-अलग कंपनियों की बाइक और स्कूटर मौजूद है. ऐसे में अगर आप अपने लिए Scooter खरीदने का प्लान बना रहे हैं लेकिन अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि आपके लिए कौन सा स्कूटर बेस्ट होगा तो आज हम आपको एक ऐसे ही स्कूटर के बारे बताने वाले हैं जो कम से कम खर्च में बेहतर रेंज और शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में मौजूद है.

Suzuki Access 125 के इंजन

Suzuki Access 125 Scooter को 124cc 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन से लैस किया गया है जो 8.7Ps की पावर और 10Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा इंजन के साथ इसमें CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी मिल जाता है.

Suzuki Access 125 के फीचर्स

वहीं अगर Suzuki Access 125 स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें इंजन किल स्विच, एलईडी हेडलाइट, फ्रंट व रियर कैरी हुक, अलॉय व्हील्स, ब्लूटूथ, नेविगेशन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वन पुश सेंट्रल लॉक सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं.

Suzuki Access 125 माइलेज

इसके अलावा Suzuki Access 125 की माइलेज पर नजर डालें तो इसको लेकर कंपनी दावा करती है कि यह स्कूटर प्रति लीटर पेट्रोल में लगभग 45 किलोमीटर का रेंज कवर करती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Suzuki Access 125 Price

Suzuki Access 125 की कीमत मार्केट में 79,400 रुपये एक्स शोरूम से शुरू होकर 89,500 रुपये एक्स-शोरूम तक पहुंच जाती है. वहीं अगर आपका नहीं है तो आप इसे 3051 रुपए की मंथली ईएमआई पर 22 हजार रुपए की डाउन पेमेंट के साथ 30 महीनों तक 9.7% ब्याज दर से बची हुई रकम को भरना होगा.