MG Cloud Electric Car : अब भारतीय मार्केट में MG और JSW ग्रुप ने मिलकर हर 6 महीने में नई इलेक्ट्रिक कार बनाने का फैसला लिया है। अब यह दोनों कंपनियां मिलकर इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण करेंगी और अपने इस सेगमेंट का विस्तार करेगी।
इन दोनों कंपनियों के बीच हुए करार के मुताबिक अब यह अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च करने वाली है। जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर दौड़ते हुए देखा गया है। इसका नाम MG Cloud Electric Car हो सकता है। आइये जानते है इसके फीचर्स और कीमत….
क्या होंगे फीचर्स
इसमें एर्गोनोमिक सिंथेटिक लेदर सीट्स, 135-डिग्री बैकसीट रिक्लाइन के साथ सोफा मोड, केबिन में सॉफ्ट टच इंटीरियर, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमेटिक LED लाइट्स, कनेक्टेड टेललैंप, 18 इंच अलॉय व्हील, इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल, ड्यूल-टोन रियर व्यू मिरर और ऐसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे।
पावरट्रेन और रेंज
MG Cloud Electric Car में आपको दो बैटरी पैक के ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें 37.9kWh और 50.6kWh की बैटरी होगी। ये क्रमशः 360 किलोमीटर और 460 किलोमीटर की प्रमाणित रेंज देने में सक्षम होगी।
कितनी होगी कीमत
MG Cloud Electric Car की भारतीय बाजार में क्या कीमत होगी, इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू हो सकती है।