TATA की औकात दिखाने आ रही 450Km की रेंज वाली New Electric Car, जानें- कीमत …

Kia EV3 : कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia अब अपने Electric Car के सेगमेंट के लाइनअप को बढ़ाना चाहती है और इसके लिए अब उसने टेक्नोलॉजी से भरपूर Kia EV3 को पेश करने की पूरी तैयारी कर ली है। कंपनी ने पहले ही इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थी, जिससे लोगों को इसके डिजाइन और फीचर्स के बारे में पता चल सके।

Kia ने बताया कि उनकी नई Kia EV3 इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है। इसके लॉन्चिंग का प्रीमियर 23 मई को होने वाला है जो इसके यूट्यूब चैनल पर वर्ल्डवाइड दिखाया जायेगा। इस कार में भारत में बेचीं जा रही किआ कैरेंस एमपीवी की तर्ज पर बनाया जा रहा है।

बैटरी और रेंज

Kia EV3 में आपको 40-45kWh की बैटरी मिल सकता है जो एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 400-450 किलोमीटर को रेंज देने में सक्षम होगी।

कितनी होगी कीमत

इस मॉडल को पिछले साल लॉस एंजिल्स ऑटो शो के दौरान प्रदर्शित किया गया था और उम्मीद है कि यह इलेक्ट्रिक SUV भारत में भी लॉन्च हो सकती है लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। इसकी संभावित कीमत 35,000 डॉलर से 50,000 डॉलर तक हो सकती है।