गाड़ी के टायर पर क्यों होते हैं ये रबर के कांटे? जान लीजिए इनका नाम और काम…

Tyre Rubber : अगर आपने कभी गाड़ी या बाइक के नए टायर देखें होंगे तो जरूर ध्यान दिया होगा कि इनके ऊपर रबर के कांटे से लगे हुए होते है। अधिकतर लोग इसे मैन्यूफैक्चरिंग डिफेक्ट मानकर नजअंदाज कर देते हैं। या फिर सोचते हैं कि बिना काम के ही है। आपको बता दे कि यह टायर बनाते समय गलती से नहीं आते बल्कि नहीं जानबूझकर किसी खास मकसद से बनाया जाता है। आइये जानते है इनका नाम और इनका काम?

टायर पर मौजूद इन रबर के कांटों को वेंट स्‍पिउज (Vent Spews) के नाम से जाना जाता है। इसका मतलब होता है कि किसी चीज का बाहर की ओर निकला हुआ होना। टायर को अधिक मजबूत बनाने और लंबे समय तक चलाने के लिए ये रबर हेयर बनाए जाते है। इसका मतलब अगर टायर पर ज्यादा दबाव बनता है तो उसे कम करने के लिए ये रबर हेयर बनाए जाते है।

इसके साथ ही जब कंपनी टायर बनाती है तो रबर के नुकीले हिस्से को टायर में इंजेक्ट किया जाया है ताकि इसे बनाते समय अंदर बुलबुले ना बने। अगर टायर बनाते समय इसमें बुलबले रह जाते है तो टायर अंदरूनी रूप से कमजोर हो जाता है और एक्सीडेंट का खतरा रहता है। इसका मतलब हमेशा रबर हेयर वाले नए टायर ही खरीदने चाहिए जो कि लंबे समय तक चलते है और सुरक्षित भी रहते है।