Honda Activa 125 या TVS Ntorq 125, जानें- कीमत और फीचर्स में कौन है बेहतर स्कूटर…

Best Scooters : इस समय मीडियम क्लास फैमिली को बाजार में आ रहे एंट्री लेवल स्कूटर काफी पसंद आ रहे हैं और उनकी कीमत भी 1 लाख रुपये से कम है। ऐसे में Honda कंपनी का Activa 125 स्कूटर भी लोगों की पहली पसंद बना हुआ है।

बाजार में ऐसे कई स्कूटर मौजूद है जिनमें डिजिटल कंसोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देखने को मिलती है। इस लिस्ट में TVS Ntorq 125 भी उपलब्ध है। आइये देखते है दोनों के फीचर्स और कीमत….

Honda Activa 5 कलर और 4 वेरिएन्ट

देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले Honda Activa में 4 वेरिएन्ट देखने को मिलते है। इसमें 8.3 pS की मैक्सिमम पावर मिलती है और ये 10.4 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है। Honda Activa स्कूटर आपको 60kmpl का माइलेज देता है। इसमें पांच कलर ऑप्शन (Pearl Night Start Black, Heavy Grey Metallic, Rebel Red Metallic, Pearl Precious White और Midnight Blue Metallic) अवेलेबल हैं।

अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस स्मार्ट स्कूटर में ट्यूबलेस टायर और अलॉय व्हील मिलते है, जिसमें ड्रम ब्रेक मिलते है। इसका वजन 109 किलो है जिसे कोई भी महिला या बुजुर्ग आराम से कंट्रोल कर सकता है। इसमें सिंपल हैंडलबार और हैवी सस्पेंशन मिलता है। इसका बेस मॉडल 82,043 रुपये एक्स शोरूम कीमत पर मिलता है, वहीं, इसका टॉप मॉडल 91,233 रुपये में आता है।

TVS NTorq 125 के फीचर्स

TVS Ntorq 125 में 124.8cc का हाई पावर इंजन मिलता है। यह आपको सड़कों पर 95 किलोमीटर की हाई स्पीड देता है। ये केवल 5 सेकंड में 60 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेता है। TVS के इस स्कूटर में आपको 5.8 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है और ये 6 वेरिएन्ट में आता है। ये एक हाई स्पीड स्कूटर है।

मिलेगा 42kmpl का माइलेज

TVS NTorq 87,135 रुपये की एक्स शोरूम प्राइस से शुरू होता है। जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 98,955 रुपये है। इसका वजन 118 किलोग्राम है और ये आपको सड़क पर 42kmpl का माइलेज देगा।